इबोला से अब तक 1900 से अधिक मौतें

इमेज स्रोत, AFP
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि पश्चिमी अफ़्रीका के देशों में इबोला के संक्रमण से अब तक 1900 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
डब्ल्यूएचओ की प्रमुख माग्रेट चान ने कहा कि गिनी, सियेरा लियोन और लाइबेरिया में इस जानलेवा वाइरस के 3500 लोग या तो संक्रमित हैं या उनके संक्रमित होने की आशंका है.
गुरुवार को एक बैठक करने जा रहा है, जिसमें इबोला के सबसे अच्छे इलाज़, उसके परीक्षण और उत्पादन पर चर्चा होगी. इस बैठक में प्रभावित देशों के अधिकारी भी भाग लेंगे.
सबसे जटिल

इमेज स्रोत, PA
संगठन ने पहले चेतावनी दी थी कि इस वायरस को नियंत्रण में लाने से पहले इससे 20 हज़ार से अधिक लोग प्रभावित हो सकते हैं.
संस्था की प्रमुख माग्रेट चान ने इलोबा के प्रकोप को अबतक का सबसे बड़ा, सबसे गंभीर और सबसे जटिल बताया.
संगठन का कहना है कि इबोला के संक्रमण से होने वाली मौतों में से 40 फ़ीसदी मौतें पिछले तीन हफ़्तों में हुई हैं.
बुधवार को नाइजीरिया शहर पोर्ट हरकोर्ट में इबोला संक्रमण के दो और मामले सामने आए.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href=" https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












