इबोला से भागने वाले अधिकारी बर्ख़ास्त

इमेज स्रोत, Reuters
लाइबेरिया की राष्ट्रपति एलेन जॉन्सन सिरलीफ़ ने देश में जारी इबोला संकट के दौरान 'बिना कारण देश से बाहर रहने' वाले दस सरकारी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से बर्ख़ास्त कर दिया.
उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने राष्ट्रीय आपदा की घड़ी में संवेदनहीनता और सरकार के प्रति असम्मान जताया है.
इन 10 अधिकारियों को एक महीने पहले सप्ताह भर के भीतर घर वापस लौटने को कहा गया था.
<link type="page"><caption> (पढ़िएः लाइबेरियाः इबोला के 'भागे मरीज़ लौटे')</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/08/140819_liberia_finds_missing_ebola_patients_sr.shtml" platform="highweb"/></link>
दो हज़ार से ज़्यादा मौतें
इबोला से प्रभावित देशों में सिएरा लियोन, लाइबेरिया और गुएना शामिल हैं.
इसके संक्रमण के कारण अबतक 2,400 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

इमेज स्रोत, Getty
इन दस अधिकारियों में दो कमिश्नर, छह सहायक मंत्री और क़ानून मंत्रालय के दो उप-मंत्री शामिल हैं.
<link type="page"><caption> (पढ़िएः जानलेवा इबोला से बचने के 5 तरीके)</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2014/08/140827_tips_to_avoid_ebola_vs.shtml" platform="highweb"/></link>
ओबामा से मदद की गुहार
राष्ट्रपति जॉन्सन ने अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से इबोला संकट से निपटने के लिए तत्काल मदद की गुहार लगाई है.

इमेज स्रोत, Getty
इसके लिए उन्होंने नौ सितंबर को ओबामा को लिखे एक पत्र में कहा, "आपकी सीधी मदद के बग़ैर हम <link type="page"><caption> इबोला के खि़लाफ़</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2014/09/140908_ebola_monkey_human_skj.shtml" platform="highweb"/></link> जारी यह जंग हार जाएंगे."
वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि लाइबेरिया में इबोला के हज़ारों और मामले सामने आ सकते हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href=" http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












