न्यूज़ एलर्ट: जलवायु परिवर्तन पर सम्मेलन

इमेज स्रोत, AP
दुनिया भर की प्रमुख घटनाएँ जो मंगलवार को सुर्खियों में रहेंगी, उनमें प्रमुख हैं संयुक्त राष्ट्र का जलवायु परिवर्तन सम्मलेन, महाराष्ट्र में चुनाव पूर्व राजनीतिक हलचल और भारत के मंगलयान से संबंधित गतिविधियाँ.
संयुक्त राष्ट्र के जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में कई देशों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है.
अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा इसमें हिस्सा ले रहे हैं.
हालांकि भारत और चीन जैसे जलवायु परिवर्तन के लिए महत्वपूर्ण माने जाने वाले देशों के मुखिया इस सम्मलेन से दूर हैं.
सम्मेलन से पहले न्यूयॉर्क में सोमवार को सैकड़ों लोगों ने धरना प्रदर्शन किया और जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति की मांग की. आज दिन में सबकी नज़र होगी कि इस बैठक में किस तरह के फैसले होते हैं.
भारत का मंगलयान अभियान

भारत के लिए मंगलयान की तैयारियां आज ज़ोरों पर होंगी. सोमवार को वैज्ञानिकों ने मंगलयान के मुख्य इंजन का सफल परीक्षण किया है जिसके बाद अब मंगलयान की सफलता की उम्मीदें बढ़ गई हैं.
गठबंधन बातचीत
महाराष्ट्र चुनावों के लिए अभी भी गठबंधनों पर राजनीतिक दल सहमत नहीं हो पा रहे हैं. जहां शिवसेना और बीजेपी के बीच अभी तक सीटों के बंटवारे को लेकर कोई समझौता नहीं हुआ है वहीं कांग्रेस और एनसीपी में भी दरारें उभरी हैं.

इमेज स्रोत, PTI
सोमवार को कांग्रेस और एनसीपी के बीच दिल्ली में हुई लंबी बातचीत में कोई नतीज़ा नहीं निकला है.
मंगलवार को मुंबई में भी दोनों दल मिल बैठ कर बात करेंगे ताकि सीटों के बंटवारे पर अंतिम फैसला हो सके.
(बीबीसी हिन्दी के क्लिक करें एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक कर सकते हैं</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












