जलवायु परिवर्तन पर अमल का समय: यूएन

बान की मून
    • Author, सलीम रिज़वी
    • पदनाम, न्यूयॉर्क से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

संयुक्त राष्ट्र में पर्यावरण पर विशेष सम्मेलन से पहले संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने विश्व को चेताया है कि 'पर्यावरण के बदलाव को रोकने के लिए अब अमल करने का समय है. अब अगर देर की गई तो बहुत नुक़सान हो जाएगा.''

रविवार को न्यूयॉर्क में पर्यावरण में बदलाव को रोकने की मांग के समर्थन में विशाल प्रदर्शन किए गए. इस प्रदर्शन में संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून भी शामिल हुए.

न्यूयॉर्क में प्रदर्शन

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, न्यूयॉर्क में प्रदर्शन

'पीपल्स क्लाईमेट मार्च' नामक इस रैली में प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पर्यावरण में बदलाव के कारण धरती तबाह होती जा रही है. प्रदर्शनकारियों ने पुरज़ोर मांग की कि अब नीति निर्धारण करने वालों को फ़ौरन हरकत में आना होगा.

बान की मून ने कहा, ''मैं तो इतनी बड़ी रैली औऱ लोगों की उर्जा और शक्ति से बहुत प्रभावित हुआ हूं. मुझे उम्मीद है कि विश्व के नेताओं को भी इससे संदेश मिलेगा. पर्यावरण में तबदीली हमारे युग का बहुत बड़ा मुद्दा है.''

'अमरीका करे अगुवाई'

पर्यावरण मार्च में कई अन्य जानी मानी हस्तियों ने भी भाग लिया जिनमें लिओनार्डो डी कैपरिओ जैसे हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और ब्रिटेन के मशहूर गायक स्टिंग भी शामिल थे.

इस पर्यावरण मार्च में भाग लेने के लिए हज़ारों की संख्या में लोग न्यूयॉर्क शहर के अलावा आस पास के इलाक़ों के साथ साथ पूरे अमरीका से और कनाडा से भी बसों और ट्रेनों में भर भर के आए.

एक प्रदर्शनकारी ने अमरीकी सरकार से इस मामले में अगुआई करने की भी मांग करते हुए कहा, ''अमरीकी सरकार से मैं कहना चाहता हूं कि वह इस मुद्दे पर विश्व में अगुआई करे. हमारा देश विश्व भर में सबसे अधिक प्रदूषण करता है जिसके कारण जलवायु का तापमान बढ़ रहा है.''

मंगलवार को सम्मेलन

इमेज स्रोत, EPA

मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र में पर्यावरण सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें विश्व भर के 125 राष्ट्राध्यक्षों और राजनेताओं के भी भाग लेने की उम्मीद है.

2009 के कोपेनहेगन कांफ़्रेंस के नाकाम हो जाने के बाद पर्यावरण के मुद्दे पर यह पहला बड़ा सम्मेलन होगा.

इस सम्मेलन में अगले वर्ष पेरिस में पर्यावरण संबंधी वैश्विक समझौते की रूपरेखा बनाए जाने की उम्मीद की जा रही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)