ऑस्ट्रेलिया: 'आतंकवादी ठिकानों' पर छापे

ऑस्ट्रेलिया में संदिग्ध आतंकी

इमेज स्रोत, NEW SOUTH WALES POLICE

ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने सिडनी और ब्रिसबेन में 15 लोगों को गिरफ़्तार किया है. पुलिस इसे ऑस्ट्रेलिया में 'आतंकवादियों के ख़िलाफ़ सबसे बड़ा अभियान' बता रही है.

इस अभियान में भारी हथियारों से लैस लगभग 800 अधिकारियों ने दो शहरों में कई ठिकानों पर छापे मारे.

पुलिस का कहना है कि अभियान से 'हिंसा करने' की योजना बाधित हुई है.

कहा जा रहा है कि चरमपंथियों की एक योजना सार्वजनिक रूप से किसी भी एक आदमी का गला काट देने की थी.

धमकी गंभीर

इराक़ और सीरिया में चल रहे संघर्ष को देखते हुए इस धमकी को बेहद गंभीर माना जा रहा है.

ऑस्ट्रेलिया में गिरफ़्तार संदिग्ध

इमेज स्रोत, NEW SOUTH WALES POLICE

पुलिस का कहना है कि सिडनी के पश्चिमी इलाकों और ब्रिसबेन के दक्षिणी हिस्से में कई ठिकानों पर छापे मारे गए.

ऑस्ट्रेलिया की संघीय पुलिस के कार्यकारी कमिश्नर एंड्र्यू कॉल्विन ने कहा कि अभियान अभी जारी है और अधिकारी अब भी संदिग्ध ठिकानों की तलाश में हैं.

उन्होंने कहा, "हम तलाशी वारंट्स और इस अभियान को सक्रियता से जारी रखे हुए हैं. हमारे अधिकारियों और आम लोगों की सुरक्षा अभी हमारे लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता है."

कार्यकारी कमिश्नर ने कहा, "सिडनी में 25 तलाशी वारंट्स अमल में लाए गए, 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है और एक व्यक्ति के ख़िलाफ़ आतंकवाद से संबंधित गंभीर अपराध का आरोप लगाया गया है."

कॉल्विन ने कहा कि पुलिस अधिकारियों ने गुप्तचर इकाई से मिली इन सूचनाओं के बाद कार्रवाई की है कि ऑस्ट्रेलिया की धरती पर हिंसक वारदात को अंजाम दिया जा सकता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>