कटा सिर हाथ में वाली तस्वीर पर बवाल

इमेज स्रोत, AFP
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबट ने उस तस्वीर को बर्बर क़रार दिया है जिसमें एक स्कूली बच्चे को सीरियाई सैनिक का कटा सिर हाथ में लिए हुए दिखाया गया है.
तस्वीर छापने वाले अख़बार ‘द ऑस्ट्रेलियन’ ने कहा है कि इस लड़के के पिता ख़ालेद शरुफ़ ने ट्विटर पर ये तस्वीर शेयर की थी.
ऑस्ट्रेलियाई नागरिक ख़ालेद शरुफ़ अपनी चरमपंथी गतिविधियों के लिए वहां जेल की सज़ा भी काट चुके हैं.
आईएस के साथ
अब वो सीरिया के सून्नी चरमपंथी समूह इस्लामिक स्टेट की तरफ़ से सीरिया और इराक में लड़ रहे हैं.
दूसरे राजनेताओं और मुस्लिम समुदाय के नेताओं ने भी इस तस्वीर पर आपत्ति जताई है.
तस्वीर में एक स्कूल जाने वाला लड़का बेसबॉल कैप में है, नीली शर्ट पहने इस लड़के ने एक कटा हुआ सिर अपने हाथ में ले रखा है.
ट्विटर पर शेयर की गई तस्वीर में लिखा गया है: ''ये मेरा बच्चा है.''
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप के लिए क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












