आईएस से लड़ाई में मिस्र की भूमिका अहम: केरी

इमेज स्रोत, AP
मध्य पूर्व के देशों के दौरे पर निकले अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने मिस्र की राजधानी काहिरा में कहा कि इराक़ और सीरिया में चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट से निपटने में मिस्र अहम भूमिका निभा सकता है.
उन्होंने कहा कि मिस्र सार्वजनिक रूप से आईएस की विचारधारा को नकार कर सिनाई चरमपंथियों के ख़िलाफ़ लड़ाई में अमरीका के साथ खड़ा हो सकता है.
अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि विदेशी लड़ाके सिनाई रूट का इस्तेमाल कर सीरिया पहुंच कर वहां स्थानीय चरमपंथियों की मदद करते हैं.
केरी मध्य पूर्व की यात्रा पर आईएस के ख़िलाफ़ व्यापक गठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
उन्होंने अब तक 10 अरब देशों का समर्थन हासिल कर लिया है, लेकिन इस बात से इनकार किया है कि अमरीकी गठबंधन में ईरान की कोई भूमिका हो सकती है.

इमेज स्रोत, EPA
हाल के दिनों में अमरीका ने आईएस के ऊपर हवाई कार्रवाई शुरु की है.
सीआईए का कहना है कि आईएस के पास सीरिया और इराक़ में 30,000 लड़ाके हैं.
कुछ दिन पहले ही राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आईएस के ख़िलाफ़ अपनी विस्तृत योजनाओं का एलान किया था.
इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों ने इराक और सीरिया के बड़े इलाके पर अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












