अमरीकी जनरल एलेन लेंगे आईएस से टक्कर

इमेज स्रोत, AFP
अमरीका ने घोषणा की है कि उसके एक सेवानिवृत्त मरीन जनरल जॉन एलेन आईएस के इस्लामी चरमपंथियों के ख़िलाफ़ अंतरराष्ट्रीय सैन्य अभियान के नेता होंगे.
इराक़ और सीरिया के कुछ इलाक़ों पर क़ब्ज़ा जमाए चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएस) के ख़िलाफ़ अंतरराष्ट्रीय सैन्य अभियान का नेतृत्व करेंगे.
इससे पहले जनरल एलेन इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में कई अहम पदों पर रह चुके हैं.
उनकी सबसे अहम ज़िम्मेदारी थी इस बात को निर्धारित करना कि अंतरराष्ट्रीय सेना में कौन सा देश कितना पैसा, लॉजिस्टिक सहायता, सैनिकों का प्रशिक्षण, असलहा बारूद आदि देगा.
आईएस

इमेज स्रोत, AP
आठ साल पहले जनरल एलेन ने इराक़ में अल-क़ायदा के ख़िलाफ़ हथियार बंद सुन्नी संगठनों को खड़ा करने के लिए अरब देशों के साथ मिलकर काम किया था.
अमरीकी घोषणा
अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा के आईएस के ख़िलाफ़ अमरीकी नीति की घोषणा के ठीक एक दिन बाद जनरल एलेन को ये ज़िम्मेदारी दी गई है.
इस बीच आईएस से निपटने के लिए सऊदी अरब समेत दस अरब देशों ने अमरीका का साथ देने की घोषणा की है.

इमेज स्रोत, Getty
अरब देशों के मंत्रियों और अमरीकी विदेश मंत्री जॉ़न केरी के बीच जेद्दाह में हुई बातचीत में ये फ़ैसला किया गया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/09/www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/09/www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












