हत्या के आरोपों से बरी पिस्टोरियस

अदालत में जाते ऑस्कर पिस्टोरियस (बीच में)

इमेज स्रोत, Reuters

पैराएथलीट ऑस्कर पिस्टोरियस पर चल रहे गर्लफ़्रेंड की हत्या के मुकदमे की सुनवाई कर रहे जज ने कहा है कि शुक्रवार को ये तय किया जाएगा कि वे गैरइरादतन हत्या के दोषी हैं या नहीं.

इससे पहले ऑस्कर पिस्टोरियस को अपनी गर्लफ़्रेंड की हत्या के मामले में 'पूर्वनियोजित हत्या' के आरोप से बरी कर दिया.

जज थोकोसाइल मासीपा ने फ़ैसला सुनाते हुए कहा कि अभियोजन पक्ष ये साबित करने में विफल रहा कि पिस्टोरियस ने हत्या की पूर्वनियोजित साज़िश की थी.

पिस्टोरियस पर 29 साल की अपनी महिला मित्र रीवा स्टीनकैंप की पिछले साल वेलेंटाइन डे के दिन पूर्वनियोजित हत्या का आरोप था. हालांकि वह इन आरोपों से इनकार करते रहे.

उनका कहना है कि किसी बाहरी व्यक्ति का आभास होने पर उन्होंने गोली चलाई थी.

इस मुक़दमे की कार्यवाही इस साल तीन मार्च को शुरू हुई थी. इस दौरान 37 लोगों की गवाही का परीक्षण किया गया.

मुक़दमे की कार्यवाही का टीवी पर सीधा प्रसारण किया गया. इसने दुनिया भर में लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा.

पिस्टोरियस ने लंदन में 2012 में आयोजित पैरालंपिक में चार सौ मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक जीता था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>