मोदी की जापानी छात्रों को चार नसीहतें

इमेज स्रोत, Reuters
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि प्रकृति से प्रेम भारत की संस्कृति में है और हम पूरे ब्रह्मांड को अपना परिवार मानते हैं.
ये चार ख़ास बातें कहीं नरेंद्र मोदी ने
1-भारत ऐसा देश है जिसके जेहन में प्रकृति से प्रेम है. हमें सिखाया जाता है कि पूरा ब्रह्मांड हमारा परिवार है.
2-मेरा ताल्लुक एक गरीब परिवार से है. मेरे चाचा किसी के साथ मिलकर लकड़ी का बिजनेस करना चाहते थे. मेरी दादी को जब यह बात चली तो उन्होंने कहा कि भूखे मरेंगे लेकिन पेड़ नहीं काटेंगे. पेड़ काटना पाप है. वह पढी लिखी नहीं थीं लेकिन उन्हें इस बात का अहसास था.
3-आज दुनिया में एक शब्द बहुत प्रचलित हो रहा है जलवायु परिवर्तन. मैं आपसे पूछता हूं कि क्या यह शब्दावली सही है. मुझे लगता है कि हमारी आदतें बदल गई हैं जिससे जलवायु परिवर्तन हुआ है. प्रकृति से संघर्ष की नहीं संवाद की ज़रूरत है. प्रकृति की रक्षा करेंगे तो हमारी रक्षा होगी.

इमेज स्रोत, AFP
4-आपके प्रधानमंत्री शिंजो आबे और मैं सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप मुझसे फेसबुक और ट्विटर पर पूछ सकते हैं. मैं इसका जवाब देने का पूरा प्रयास करूंगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








