भारत में निवेश दोगुना करेगा जापान

नरेंद्र मोदी, शिंज़ो एबे

इमेज स्रोत, AP

जापान भारत के साथ सामरिक और आर्थिक सहयोग बढ़ाते हुए पांच साल में भारत में 34 अरब डॉलर का पूंजी निवेश करेगा.

टोक्यो में शिखर सम्मेलन के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंज़ो एबे ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दोनों देश विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाएंगे

मोदी ने शिखर सम्मेलन पर संतोष जताया और कहा कि सार्वभौमिक विकास के लिए जापान के साथ रिश्ते नए स्तर पर ले जाएंगे.

मोदी ने कहा कि गंगा शुद्धिकरण की महत्वाकांक्षी योजना में भी सहयोग का जापान ने वादा किया है.

जापान के प्रधानमंत्री शिंज़ो एबे ने कहा कि भारत के साथ संबंधों को शीर्ष प्राथमिकता दी जाएगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.) </bold>