जानी मानी हस्तियों की अंतरंग तस्वीरें चोरी

इमेज स्रोत, AP
अमरीकी संघीय जांच एजेंसी एफ़बीआई जानी मानी हस्तियों की अंतरंग तस्वीरों की चोरी और उन्हें ऑनलाइन पोस्ट करने के आरोपों की जांच कर रही है.
अमरीकी अभिनेत्री जेनिफ़र लॉरेंस सहित 20 हस्तियों की तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हुई हैं.
माना जाता है कि इनमें से कुछ तस्वीरों को एप्पल आईक्लाउड जैसे सर्विसेज से हासिल की गई हैं.
एप्पल ने भी कहा है कि कंपनी इस बात की जांच कर रही है कि कहीं आईक्लाउड के एकाउंट हैक तो नहीं किए गए हैं.
'द हंगर गेम्स' सिरीज़ की फ़िल्मों में काम कर चुकीं लॉरेंस ने मामले की जांच की मांग की है.
हैकर
संभावना है कि एक हैकर ने कई हस्तियों के मोबाइल से तस्वीरें हासिल की हैं.
माना जा रहा है कि पॉप स्टार रिहाना और किम कार्देशियां जैसी हस्तियों के एकाउंट को भी हैकरों ने निशाना बनाया है

इमेज स्रोत, AP
लॉरेंस की प्रवक्ता ने कहा कि इंटरनेट पर इस तरह तस्वीरें डालना निजता के अधिकार का उल्लंघन है.

इमेज स्रोत, Reuters
एफ़बीआई के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एपी से कहा कि वह आरोपों के बारे में जानते हैं और मामले की जांच चल रही है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












