ग़ज़ा में लंबी लड़ाई की चेतावनी

इमेज स्रोत, EPA
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति प्रयासों के बीच इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने ग़ज़ा में 'लंबे' सैन्य अभियान की चेतावनी दी है.
नेतन्याहू ने कहा कि इसराइल अपना अभियान तब तक जारी रखेगा जब तक हमास के भूमिगत सुरंगों के जाल को ख़त्म नहीं कर दिया जाता.

इमेज स्रोत, EPA
उन्होंने कहा, "हम आक्रमकता और ज़िम्मेदारी के साथ अभियान को तब तक जारी रखेंगे जब तक नागरिकों, सैनिकों और बच्चों को सुरक्षा देने का मिशन पूरा नहीं हो जाता."
अधिकारियों के अनुसार आठ जुलाई से जारी संघर्ष में 1,070 से अधिक फ़लस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें अधिकतर आम नागरिक हैं.
इसराइल का कहना है कि संघर्ष में उसके 48 सैनिकों और तीन नागरिकों की मौत हुई है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








