मिसाइल लगने से गिरा था एमएच 17 : यूक्रेन

एमएच 17 का मलबा

इमेज स्रोत, AFP

यूक्रेन में सुरक्षा अधिकारियों ने कहा है कि पूर्वी यूक्रेन में मलेशियन एयरलाइंस के यात्री विमान एमएच 17 के भीतर यकायक दबाव कम हो गया था. उनके अनुसार ऐसा किसी मिसाइल से निकले एक तुकड़े के विमान से टकराने से हुए छेद बाद हुआ.

उनका दावा है कि यह जानकारी विमान के फ़्लाइट डेटा रिकॉर्डर्स से मिली है जिसका विश्लेषण ब्रिटेन के विशेषज्ञ कर रहे हैं.

नीदरलैंड्स के जांचकर्ताओं ने यूक्रेन के इस दावे पर टिप्पणी करने से मना कर दिया है.

अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि विमान पर मिसाइल किसने दागी थी.

इसके लिए रूस समर्थक विद्रोही और यूक्रेन दोनों ही एक दूसरे को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं.

एमएच 17 का मलबा

इमेज स्रोत, Reuters

विमान में सवार सभी 298 लोग इस हादसे में मारे गए थे.

इनमें से अधिकतर लोग नीदरलैंड्स के थे.

पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थक विद्रोहियों और यूक्रेन की सेना के बीच लड़ाई हो रही है.

इसकी वजह से नीदरलैंड्स और ऑस्ट्रेलिया के अधिकारी मुआयने के लिए दूसरे दिन भी घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाए हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>