संघर्ष विराम के बाद भी रॉकेट हमले जारी: इसराइल

इमेज स्रोत, AP
इसराइल ने कहा है कि फलस्तीनी गुट हमास ने अपनी तरफ़ से जारी संघर्षविराम का उल्लंघन किया है और इसराइल पर उसके रॉकेट हमले जारी हैं.
इससे पहले हमास ने 24 घंटे के संघर्षविराम का एलान किया जिसके तहत सभी फलस्तीनी गुटों से गोलाबारी बंद करने कहा गया है.
हमास के प्रवक्ता ने स्थानीय समयानुसार 2 बजे से संघर्ष विराम की घोषणा की है.
लेकिन इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतान्याहू ने कहा है कि हमास ने अपने ही संघर्षविराम का उल्लंघन किया और "इसराइल अपने लोगों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगा."
इसराइल ने अपने एक तरफा संघर्षविराम के खत्म होने के बाद ग़ज़ा में अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
गज़ा पर इसराइली हमलों में अब तक 1060 फ़लस्तीनी मारे गए हैं जबकि हमास के हमलों में 46 इसराइलियों की जानें गई हैं, जिनमें 43 सैनिक और तीन आम नागरिक हैं.
संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि मारे गए फ़लस्तीनियों में अधिकांश आम नागरिक है.
इसराइल ने गज़ा में ज़मीनी कार्रवाई 8 जुलाई को शुरू की थी, जिसमें उसने कार्रवाई का मक़सद उस पर हो रहे रॉकेट हमलों को रोकना बताया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












