ग़ज़ा में इसराइल ने दोबारा हमले शुरू किए

इमेज स्रोत, AFP
इसराइल ने कहा है कि वह गज़ा में अपनी सैन्य कार्रवाई फिर शुरू कर रहा है क्योंकि हमास चरमपंथियों की तरफ़ से इसराइल पर लगातार रॉकेट दागे जा रहे हैं.
इसराइल ने संयुक्त राष्ट्र के उस प्रस्ताव को मान लिया था जिसमें संयुक्त राष्ट्र ने 24 घंटे के संघर्ष विराम की बात कही थी.
साथ ही इसराइल ने चेतावनी दी थी कि अगर हमास इसे ख़ारिज करता है तो वह कार्रवाई करेगा.
उधर, हमास का कहना है कि वह इस संघर्ष विराम को कुबूल नहीं करेगा जब तक कि इसराइली सेना गज़ा न छोड़ दे और जब तक विस्थापितों को घर लौटने की इजाज़त नहीं दी जाएगी.
गज़ा पर इसराइली हमलों में एक हज़ार से अधिक फ़लस्तीनी और हमास के हमलों में 46 इसराइली मारे जा चुके हैं.
इसराइल ने गज़ा में ज़मीनी कार्रवाई 8 जुलाई को शुरू की थी, जिसमें उसने कार्रवाई का मक़सद उस पर हो रहे रॉकेट हमलों को रोकना बताया था.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








