इसराइल ने ठुकराया अमरीकी संघर्ष विराम प्रस्ताव

इमेज स्रोत, AFP
इसराइल के सुरक्षा मंत्रिमंडल ने अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी के संघर्ष विराम प्रस्ताव को खारिज कर दिया है.
जॉन केरी ने सुझाव दिया था कि इसराइल और हमास कम से कम सात दिनों के लिए लड़ाई रोकें.
इसराइल के एक अधिकारी ने समाचार ऐजेंसी रॉयटर्स को बताया कि मंत्रिमंडल चाहता है कि संघर्ष विराम के समझौते में बदलाव किए जाएं.
अब तक इस संघर्ष में 800 से ज़्यादा फ़लस्तीनी और 36 इसराइली मारे जा चुके हैं. मारे गए फ़लस्तीनियों में अधिकांश आम नागरिक हैं.
हमास को अभी भी इस प्रस्तावित संघर्ष विराम का जवाब देना है लेकिन उसके नेता पहले ही साफ़ कर चुके हैं कि जब तक इसराइल ग़ज़ा की नाकेबंदी खत्म नहीं करता तब तक कोई समझौता नहीं हो सकता.

इमेज स्रोत, AP
शुक्रवार को भी ग़ज़ा पर इसराइल की ओर से हवाई हमले जारी रहे. इसराइल के सुरक्षा बलों का कहना है कि उसने चरमपंथी संगठन इस्लामिक जेहाद के एक बड़े नेता को मार दिया है.
इसराइल ने 8 जुलाई को अपनी सैन्य कार्रवाई शुरू की थी और कहा था कि वो हमास पर जवाबी हमले कर रहा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












