ग़ज़ाः अस्पताल पर इसराइली हमला

इमेज स्रोत, AFP
इसराइल ने ग़ज़ा शहर में एक अस्पताल पर बमबारी की है. इस हमले में पांच लोगों की मौत हो गई और कम से कम 70 घायल हो गए, जिनमें अस्पताल के कर्मचारी भी शामिल हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शहर के पूर्व में स्थित अल अक्सा अस्पताल की इंटेसिव केयर यूनिट और ऑपरेशन थिएटरों के रिसेप्शन में बम गिरे.
इसराइली हमले में कई लोग हताहत हुए हैं, जिनमें एक ही परिवार के बीस से ज़्यादा लोग शामिल हैं.
इसराइली सेना का कहना है कि उसने कम से कम दस चरमपंथियों को मारा है जो सुरंगों के रास्ते इसराइल में घुस आए थे.
ग़ज़ा शहर के पूर्वी इलाक़े में बस्तियों पर दूसरे दिन भी भारी गोलाबारी की गई है. इसराइल का कहना है कि वो वहां सुरंगों को निशाना बना रहा है.
इस दौरान हमास ने ताज़ा रॉकेट हमले किए हैं.
ग़ज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दो हफ़्ते से जारी संघर्ष के दौरान 500 से अधिक फ़लस्तीनी मारे जा चुके हैं और उनमें से ज़्यादातर आम नागरिक हैं.
इसराइल का कहना है कि उनके 20 नागरिक मारे गए हैं, जिनमें से 18 सैनिक थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












