ग़ज़ाः भीषण कार्रवाई, मौतों का बढ़ता आंकड़ा

इमेज स्रोत, Reuters
ग़ज़ा पर इसराइल के 'अब तक के सबसे बड़े हमले' में रविवार को एक ही इलाक़े में कम से कम 60 फ़लस्तीनी मारे गए, जबकि इसराइल ने कहा है कि शनिवार से उसके 13 सैनिक मारे गए हैं.
ये मौतें शेजिया इलाके में हुईं जहां से मृतकों और घायलों को अस्पताल पहुँचाने के लिए इसराइल और हमास के बीच किया गया संघर्ष विराम भी एक ही घंटे में समाप्त हो गया.

इमेज स्रोत, AP
ग़ज़ा में 13 दिन पहले इसराइल द्वारा शुरू की गई कार्रवाई से लेकर यह अब तक की सबसे बड़ी बमबारी है.
दूसरी तरफ इसराइल ने कहा है कि इस कार्रवाई में शनिवार से उसके 13 सैनिक मारे गए हैं.
'इसराइल को अफसोस'
इसराइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतान्याहू ने सीएनएन को दिए इंटरव्यू में कहा है कि उनकी सेना चरमपंथियों के ठिकानों का निशाना बना रही है.
उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई में कुछ आम लोग भी मारे गए हैं जिसका इसराइल को अफसोस है. उन्होंने हमास पर आम लोगों को रक्षा ढाल के तौर पर इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.

इमेज स्रोत, REUTERS
संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि ग़ज़ा में इसराइली कार्रवाई शुरू होने के बाद से अब तक चार सौ से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें ज़्यादातर आम लोग हैं.
इस संकट में अभी तक पंद्रह इसराइलियों की मौत हुई है जिनमें दो आम नागरिक भी शामिल हैं.
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून रविवार को क़तर की राजधानी दोहा पहुंच रहे हैं, जहां वह फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से भी मुलाक़ात करेंगे.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi&hl=en" platform="highweb"/></link>. आप हमसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर भी जुड़ सकते हैं.)</bold>












