विमान हादसा: नेताओं की प्रतिक्रियाएँ

इमेज स्रोत, AP
दुनिया के कई नेताओं ने यूक्रेन में मलेशिया के विमान के गिरने पर प्रतिक्रियाएं दी हैं.
पढ़िए क्या कहा विश्व के बड़े नेताओं ने.
बराक ओबामा, राष्ट्रपति, अमरीका
अभी हम ये जानने का प्रयास कर रहे हैं कि विमान पर अमरीकी नागरिक सवार थे या नहीं. हमारी प्राथमिकता यही है.
मैंने अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम को यूक्रेन की सरकार के संपर्क में रहने के लिए कह दिया है. विमान के साथ क्या हुआ ये पता लगाने के लिए अमरीका हर संभव मदद देगा.
नजीब रज़ाक, प्रधानमंत्री, मलेशिया
यूक्रेन की सरकार को लगता है कि विमान को मार गिराया गया है.
फिलहाल हम इस हादसे के कारणों की पुष्टि करने की स्थिति में नहीं हैं. लेकिन हम यह पता ज़रूर लगाएंगे कि विमान के साथ क्या हुआ.

इमेज स्रोत, Reuters
जाँच में कोई भी कसर बाक़ी नहीं छोड़ी जाएगी. यदि यह साबित होता है कि विमान को मार गिराया गया है तो हम ज़ोर देकर यह कहते हैं कि अपराधियों को जल्द से जल्द सज़ा दी जाए.
व्लादिमीर पुतिन, राष्ट्रपति, रूस
यह हादसा नहीं हुआ होता यदि यूक्रेन में शांति होती या कम से कम दक्षिण पूर्वी यूक्रेन में हिंसा में बढ़ोतरी नहीं हुई होती.
निश्चित तौर पर इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे की ज़िम्मेदारी उसी देश की बनती है जिसके इलाक़े में यह हादसा हुआ है.

इमेज स्रोत, AFP
मैंने सैन्य संस्थाओं को इस अपराध की जाँच के ज़रूरी सहयोग देने के लिए उचित निर्देश दे दिए हैं. मैं रूसी संघ की सरकार से इस हादसे की जाँच के लिए हर संभव क़दम उठाने के लिए कह दिया है.
पेत्रो पोरोशेंको, राष्ट्रपति, यूक्रेन
मैं ज़ोर देकर ये बात कहना चाहता हूँ कि हम इसे हादसा या आपदा नहीं मान रहे हैं, ये एक 'आतंकवादी कार्रवाई' है.
एलेक्ज़ेंडर बोरोदाई, विद्रोही नेता, पूर्वी यूक्रेन
यात्री विमान को मार गिराया गया है, इसे यूक्रेन की वायुसेना ने गिराया है. सच यह है कि यह किसी मकसद के तहत की गई उत्तेजक कार्रवाई है. यह पहली बार नहीं है जब यूक्रेन ने यात्री विमान को मार गिराया है.

इमेज स्रोत, AP
जो बाइडेन, अमरीकी उपराष्ट्रपति
संभवतः विमान को मार गिराया गया है. मैं संभवतः इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि अभी हमारे पास विस्तृत जानकारी नहीं है. संभवतः यह हादसा नहीं है. विमान को हवा में मार गिराया गया.
पाव्लो क्लिमकिन, विदेश मंत्री, यूक्रेन
हमने चरमपंथियों की फ़ोन कॉल को सुना है. चरमपंथी विमान को मार गिराने की बात कर रहे हैं. हम इसे सबूत के तौर पर इंटरनेट पर डालेंगे.
आइवो ओप्सटेल्टेन, क़ानून मंत्री, नीदरलैंड्स
फ़्लाइट एमएच17 के गिरने की ख़बर से मैं ग़हरे धक्के में हूँ. हादसे में कई देशों के बहुत से लोग मारे गए हैं जिनमें डच नागरिक भी शामिल हैं.
हमारी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों और मित्रों के साथ हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi&hl=en" platform="highweb"/></link>. आप हमसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर भी जुड़ सकते हैं.)</bold>












