ग़ज़ा: पाँच घंटे के युद्धविराम की घोषणा

गज़ा में मारे गए चार बच्चों में से एक की माँ

इमेज स्रोत, Reuters

इसराइल ने गज़ा में ‘मानवीय आधार पर युद्धविराम’ का ऐलान किया है. यह युद्धविराम गुरुवार को पांच घंटे तक चलेगा.

संयुक्त राष्ट्र संघ और दूसरे अंतरराष्ट्रीय संगठनों के अनुरोध के बाद इस युद्धविराम की घोषणा की गई है.

एक इसराइली सेनाधिकारी ब्रिगेडियर जनरल योआव मोर्देचाई ने बताया कि युद्धविराम गुरुवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक रहेगा.

इसराइली सेनाधिकारी ने बीबीसी अरबी सेवा से बातचीत में कहा कि ग़ज़ा में पांच घंटे के युद्धविराम के दौरान ग़ज़ा के लोग राशन आदि इकट्ठा कर सकते हैं.

PGLग़ज़ा में तबाही का मंज़रग़ज़ा में तबाही का मंज़रइसराइल के हवाई हमले के कारण ग़ज़ा में तबाही का मंज़र.2014-07-12T16:11:38+05:302014-07-12T17:06:41+05:302014-07-12T17:06:41+05:302014-07-12T19:03:25+05:30PUBLISHEDhitopcat2

इस बीच ग़ज़ा में समुद्र तट पर खेल रहे चार फ़लस्तीनी बच्चों की इसराइली बमबारी में मौत हो गई. चारों बच्चे एक ही परिवार के सदस्य थे.

बच्चों की मौत

गज़ा से आए मोर्टार हमले में मारा गया इसराइली व्यक्ति

इमेज स्रोत, Getty

चारों बच्चे एक होटल के सामने मारे गए. विदेशी पत्रकार उस होटल में रहते हैं और उनमें से कई ने हमले में बचे लोगों को मदद पहुंचाई.

इसराइली हमले में हुई चार बच्चों की मौत को फ़लस्तीनी संगठन हमास ने युद्ध अपराध क़रार दिया है. उसने संयुक्त राष्ट्र से हमले की निंदा करने के लिए कहा.

जबकि इसराइली सेना का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है. मगर साथ ही सेना ने कहा कि वह हमास के चरमपंथियों को निशाना बना रही थी.

ग़ज़ा में मौजूद बीबीसी संवाददाता योलैंड नेल ने बताया, "हमने तट पर ज़ोरदार धमाके की आवाज़ सुनी और होटल के पीछे से धुआं उठता देखा. जो बच्चे मारे गए वे एक मछुआरे के परिवार के थे. वह समुद्र तट के पास ही काम करता है."

प्रत्क्षदर्शियों ने बताया कि वहां दो बार हमला हुआ.

फ़लस्तीनी अधिकारियों ने कहा है कि इसराइली हमलों में अब तक कम से कम 213 ग़ज़ा निवासियों की मौत हो चुकी है.

जबकि फ़लस्तीनी संगठन हमास ने अब तक क़रीब 12 सौ रॉकेट दाग़े हैं जिनमें एक इसराइली मारा गया है.

STYग़ज़ा: इन मुश्किलों में गुज़रती है ज़िंदगीग़ज़ा: इन मुश्किलों में गुज़रती है ज़िंदगीग़ज़ा और इसराइल के बीच जारी संघर्ष से ग़ज़ा में रह रहे लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. उन लोगों के जीवन से जुड़ी आठ मुश्किलों पर एक नज़र. 2014-07-15T11:29:49+05:302014-07-15T13:02:53+05:302014-07-15T13:02:53+05:302014-07-15T13:29:16+05:30PUBLISHEDhitopcat2

इसराइल ने आठ जुलाई को 'ऑपरेशन प्रोटेक्टिव एज' का ऐलान किया था.

PGLग़ज़ा: हफ़्ते भर बाद भी मुसीबत बरक़रारग़ज़ा: हफ़्ते भर बाद भी मुसीबत बरक़रारग़ज़ा पर इसराइली हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या 200 के पार हो गई है. ग़ज़ा संघर्ष से जुड़ी तस्वीरें.2014-07-16T10:23:42+05:302014-07-16T11:32:09+05:302014-07-16T11:33:26+05:302014-07-16T11:33:25+05:30PUBLISHEDhitopcat2

इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास ने 'राजनयिक हल के दरवाज़े बंद किए हैं' और 'हिंसा जारी रखने के लिए वही ज़िम्मेदार है'.

बुधवार को ही हमास के हमले में मारे गए इसराइली नागरिक का अंतिम संस्कार किया गया.

<bold>(बीबीसी हिंदी का <link type="page"><caption> एंड्रॉयड मोबाइल ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi&hl=en" platform="highweb"/></link> डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें. आप हमसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी जुड़ सकते हैं.)</bold>