ग़ज़ा: हफ़्ते भर बाद भी मुसीबत बरक़रार

ग़ज़ा पर इसराइली हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या 200 के पार हो गई है. ग़ज़ा संघर्ष से जुड़ी तस्वीरें.

घायल बच्ची को ले जाते परिजन
इमेज कैप्शन, इसराइली हमलों में मरने वाले फ़लस्तीनियों की संख्या 200 को पार कर गई है और पंद्रह सौ से ज़्यादा लोग घायल हैं.
इसराइल के ख़िलाफ़ प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, जॉर्डन में इसराइली दूतावास के बाहर इसराइल के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी करते बच्चे. ग़ज़ा में हिंसा को लेकर दुनियाभर में इसराइल के ख़िलाफ़ प्रदर्शन हो रहे हैं.
ग़ज़ा में बमबारी
इमेज कैप्शन, इसराइल के देरॉत शहर से ली गई इस तस्वीर में बमबारी के बाद ग़ज़ा में धुआं उठता दिख रहा है. इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने हमले तेज़ करने की चेतावनी दी है.
बमबारी देखते इसराइली नागरिक
इमेज कैप्शन, इसराइल के देरॉत शहर मं एक पर्वत पर इसराइली नागरिक बमबारी के दौरान ग़ज़ा का हाल देखने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं.
रॉकेट हमले
इमेज कैप्शन, देरॉत शहर से ही ली गई इस तस्वीर में ग़ज़ा की ओर से इसराइल पर दाग़े गए रॉकेट दिख रहे हैं. इसराइल का दावा है कि हमास के रॉकेट हमले जारी हैं.
फ़लस्तीनी दूतावास
इमेज कैप्शन, क़तर में फ़लस्तीनी दूतावास में छात्र ग़ज़ा के लोगों के समर्थन में इकट्ठा हुए.
यहूदी सैनिक
इमेज कैप्शन, इसराइली सैनिकों का मनोबल बढ़ाने पहुँचे यहूदी सैनिकों के साथ नृत्य करते हुए.
ग़ज़ा में ढलता सूरत
इमेज कैप्शन, ग़ज़ा में हिंसा का एक और दिन ढलता हुआ. ग़ज़ा पर इसराइल की बमबारी को आठ दिन हो गए हैं.
रॉकेट हमला
इमेज कैप्शन, इसराइल में रॉकेट हमले की चेतावनी देने वाले सायरन के बजने के बाद कार से उतरकर ख़ुद को सुरक्षित करते इसराइली नागरिक.
ग़ज़ा में उठता धुआं
इमेज कैप्शन, ग़ज़ा में मंगलवार को हुए इसराइली हवाई हमलों के बाद उठता धुआं. इसराइल ने हमले तेज़ करने की चेतावनी देते हुए ग़ज़ावासियों से घर छोड़ने के लिए कहा है.
भारत में इसराइल के ख़िलाफ़ प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, भारत प्रशासित कश्मीर में इसराइल के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करते युवा.
इसराइली हवाई हमले
इमेज कैप्शन, इसराइली हवाई हमले का निशाना बनी कार के मलबे का निरीक्षण करते फ़लस्तीनी.
फ़लस्तीनी बच्चे.
इमेज कैप्शन, रात भर हुई बमबारी में बर्बाद हुए एक घर के बाहर खड़े फ़लस्तीनी बच्चे.
फ़लस्तीनी नागरिक
इमेज कैप्शन, इसराइली बमबारी में बर्बाद हुई एक इमारत के सामने से गुज़रता एक फ़लस्तीनी.