बर्बादी और मौत के बेटिकट दर्शक

इमेज स्रोत, Reuters

कई इसराइली लोग देरॉत में इसराइल-हमास के बीच की घातक लड़ाई को किसी मैच की तरह से देख रहे हैं.

कोल्ड ड्रिंक, चिप्स और और कैमरों से लैस ये लोग हमास की तरफ़ से आते रॉकेटों और फिर उसके बाद इसराइली सेना जवाबी कार्रवाई को देखने के लिए जमा है.

इमेज स्रोत, Getty

इमेज स्रोत, Getty

इसराइली लोग सोफ़ों पर बैठे लगभग उसी अंदाज़ में इस लड़ाई को देख रहे हैं जैसे कोई मैच देखता है. देखने वालों में औरतें बच्चे भी हैं .

इसराइल और चरमपंथी संगठन हमास के बीच ग़ज़ा में चल रही लड़ाई सात दिन पूरे कर चुकी है और 200 फलस्तीनी मारे गए हैं.

इमेज स्रोत, Getty

अमरीका से लेकर मिस्र तक पूरी दुनिया किसी तरह से संघर्ष विराम को हासिल करने में लगी हुई है.

इमेज स्रोत, Getty

मिस्र की ओर से आए संघर्ष विराम को इसराइल ने तो मान लिया है लेकिन हमास के लड़ाकों ने कहा है कि पहले उनकी शर्तें पूरी होनी चाहिए.

इमेज स्रोत, Getty

इसराइल की सरकार का कहना है कि यूं तो उनकी फ़ौजें हमला नहीं करेंगी लेकिन हमास की तरफ़ से हमला होने पर वो पूरी तरह से उत्तर देंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)