इसराइल की फ़लस्तीनियों को चेतावनी

ग़ज़ा में ज़मीनदोज़ हुआ मकान

इमेज स्रोत, AP

फ़लस्तीनी अधिकारियों के मुताबिक़ आठ दिन पहले शुरू हुए इसराइली हवाई हमले में अब तक 202 फ़लस्तीनी लोग मारे जा चुके हैं और 1520 घायल हुए हैं.

इसराइल और फ़लस्तीनी संगठन हमास के बीच समझौता नहीं होने के बाद इसराइली हवाई हमलों का नया दौर शुरू हो गया.

मंगलवार रात से हुए हमलों में अब तक दस लोग मारे गए हैं जिनमें एक पाँच महीने का बच्चा भी शामिल है. वहीं मंगलवार को इस संघर्ष के दौरान पहला इसराइली व्यक्ति मारा गया.

संघर्ष विराम

ग़ज़ा हवाई हमले

इमेज स्रोत, Reuters

इस बीच इसराइली सेना ने पूर्वी और उत्तरी ग़ज़ा के लोगों को चेतावनी दी है कि वे अपने घर छोड़कर चले जाएँ.

इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू का कहना है कि इसराइल के पास ग़ज़ा पर हवाई हमले तेज़ करने के सिवाय 'कोई चारा नहीं' है.

इसराइली फ़ौज

इमेज स्रोत, Reuters

मंगलवार को इसराइल की सुरक्षा कैबिनेट ने संघर्ष विराम की इजाज़त दे दी थी और अभियान छह घंटों तक रोका भी गया.

लेकिन हमास की सैनिक शाखा ने मिस्र के संघर्ष विराम प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया था. उसके बाद इसराइल ने ग़ज़ा पर हमले दोबारा शुरू कर दिए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>