जर्मनी से अमरीकी 'जासूस' निष्कासित

अमरीका, एनएसए

इमेज स्रोत, Getty

जर्मनी सरकार ने अमरीका की ओर से कथित जासूसी के दो मामले सामने आने के बाद बर्लिन में सीआईए अधिकारी के निष्कासन के आदेश जारी किए हैं.

जर्मनी के राजनेताओं के लिए सिरदर्द बन चुके इस जासूसी कांड की शुरुआत पिछले साल हुई थी.

अक्तूबर 2013 में जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल ने अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को फ़ोन कर ये संदेह जताया की अमरीका उनके फ़ोन की जासूसी कर रहा है.

जून 2014 में एंगेला मर्केल की मोबाइल फ़ोन कॉल की जासूसी के आरोपों के छानबीन के लिए जर्मनी ने जांच की घोषणा की.

<link type="page"><caption> कैसे करती हैं ख़ुफ़िया एजेंसियाँ जासूसी?</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/11/131031_us_spy_leaks_ssr.shtml" platform="highweb"/></link>

फिर चार जुलाई को जर्मन ख़ुफ़िया एजेंसी के लिए काम करने वाला एक संदिग्ध अमरीकी जासूस गिरफ़्तार हुआ.

इसके बाद नौ जुलाई 2014 को रक्षा मंत्रालय में जासूसी का दूसरा मामला सामने आया.

जर्मनी का संसद

इमेज स्रोत, AFP

आख़िरकार 10 जुलाई 2014 को जर्मनी सरकार ने सीआईए अधिकारी के निष्कासन के आदेश जारी कर दिए.

गुप्त दस्तावेज़

31 वर्षीय सीआईए अधिकारी पर आरोप है कि वह अमरीकी दूतावास को जानकारियां भेजता था.

<link type="page"><caption> दोस्तों पर भरोसा करो, जासूसी नहीं: मर्केल</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/10/131025_us_spying_germany_sm.shtml" platform="highweb"/></link>

जर्मन ख़ुफ़िया अधिकारी को जासूसी के संदेह में पिछले हफ़्ते गिरफ़्तार किया गया था. गुरुवार को आई रिपोर्ट में कहा गया है कि इस मामले में छानबीन शुरू कर दी गई है.

सरकार के प्रवक्ता स्टीफ़न सीबर्ट ने बताया, "अमरीकी दूतावास में मौजूद अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी सेवा के प्रतिनिधियों को जर्मनी छोड़कर चले जाने को कहा गया है."

जर्मन चांसलर

इमेज स्रोत, Reuters

इधर अमरीका ने उस आरोप का खंडन नहीं किया है जिसमें कहा गया है कि पिछले हफ़्ते गिरफ़्तार किए गए जर्मनी ख़ुफ़िया एजेंसी का कर्मचारी एनएसए (अमरीकी राष्ट्रीय ख़ुफ़िया एजेंसी) को गुप्त दस्तावेज़ पहुंचाया करता था.

रिश्तों में खटास

अमरीका और जर्मनी दशकों से क़रीबी सहयोगी रहे हैं. लेकिन इन नज़दीकी रिश्तों में तब खटास आ गई जब इस बात का ख़ुलासा हुआ कि एनएसए की निगरानी में जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल के फ़ोन की जासूसी की जा रही है.

<link type="page"><caption> दुनिया के 35 नेता 'अमरीकी जासूसी' के घेरे में!</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/10/131025_us_spy_world_leaders_dil.shtml" platform="highweb"/></link>

अमरीकी जासूसी कांड

इमेज स्रोत,

बर्लिन में बीबीसी के स्टीफ़न इवान ने कहा कि मार्केल ने अमरीका के साथ संतुलन बनाते हुए अमरीकी कार्रवाई की निंदा करते हुए सौहार्दपूर्ण संबंधों को भी बनाए रखा है.

हालांकि ये देखना महत्वपूर्ण होगा कि जासूसी के नित नए मामलें सामने आने पर ये संतुलन कितने दिन और बना रह सकता है.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>