अस्पताल में मरीज़ों को संभालती 'एयर होस्टेस'

इमेज स्रोत, YANGTSE EVENING POST
चीन के जियांगसु प्रांत में एक अस्पताल में नर्सों को एयर हॉस्टेस की यूनिफ़ॉर्म पहनकर काम करने को कहा गया है.
चीनी चिकित्सा पद्धति पर आधारित लियान्शुई हुआइएन अस्पताल में 12 नर्सों को एक असली एयर हॉस्टेस ने एक महीने का प्रशिक्षण दिया है.
'यांग्ट्से ईवनिंग पोस्ट' अख़बार के अनुसार इन नर्सों को दी गई ट्रेनिंग में उन्हें बताया गया है कि मरीज़ों की देखरेख करते वक़्त इन कपड़ों को कैसे पहनना है.
अस्पताल के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस यूनिफ़ॉर्म की स्कर्ट थोड़ी लंबी है जिसकी वजह 'सब समझते हैं' और जो नर्स एयर हॉस्टेस वाली यूनिफ़ॉर्म पहनेंगी उन्हें बाक़ी नर्सों के मुक़ाबले ज़्यादा वेतन दिया जाएगा, लेकिन काम भी ज़्यादा करना होगा.
'चमक आ गई'
कुछ नर्सों का कहना है कि नई यूनिफ़ॉर्म ने उनकी जीवन-शैली बदल दी है.
एक नर्स ज़ाओ याहान ने 'यांग्ट्से ईवनिंग पोस्ट' अख़बार को बताया कि अब वह दो घंटा पहले सोती हैं ताकि वह सुबह अच्छी दिख सकें.

इमेज स्रोत, YANGTSE EVENING POST
वहीं एक अन्य नर्स कहना है कि वह अब वसायुक्त भोजन लेने से बचती हैं क्योंकि उन्हें अपनी फ़िगर का पहले से ज़्यादा ख़्याल रहता है.
'वांट चाइना टाइम्स' के अनुसार मरीज़ इस बदलाव पर मिलीजुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
कुछ मरीज़ों का कहना है कि इससे 'अस्पताल में चमक आ गई है' लेकिन कुछ अन्य का कहना है कि यह देखरेख की गुणवत्ता से ध्यान हटाने के लिए एक प्रपंच है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












