ताजमहल से स्टेच्यू ऑफ़ लिबर्टी तक- सब मेड इन चाइना

दुनिया भर की मशहूर जगहों पर जाना चाहते हैं? वहां तस्वीरें खींचकर दोस्तों को जलाना चाहते हैं? तो बस चीन की राजधानी पहुंच जाएं. वहां बीजिंग वर्ल्ड पार्क पिरामिड से लेकर लंदर टावर ब्रिज तक सब मौजूद है.

चीन, बीजिंग वर्ल्ड पार्क, क्रेमलिन प्रतिरूप
इमेज कैप्शन, चीन में बने बीजिंग वर्ल्ड पार्क में दुनिया भर के मशहूर स्थानों, कलाकृतियों की नक़ल बनाई गई है. इस तस्वीर में क्रेमलिन के लघु प्रतिरूप के आगे खेल का प्रदर्शन करते कलाकार.
चीन, बीजिंग वर्ल्ड पार्क, पिरामिड
इमेज कैप्शन, चीन की राजधानी के बाहरी क्षेत्र में बने इस पार्क में बीजिंग और अन्य जगहों से पर्यटक आते हैं. तस्वीर में मिस्र के पिरामिड का लघु प्रतिरूप भी है.
चीन, बीजिंग वर्ल्ड पार्क, ताजमहल
इमेज कैप्शन, भारत का मशहूर ताजमहल भी चीनी कलाकारों की नज़रों से नहीं बचा और प्यार की प्रतीक इस मशहूर इमारत का लघु प्रतिरूप भी यहां देखने को मिलेगा.
चीन, बीजिंग वर्ल्ड पार्क, जर्मन किला
इमेज कैप्शन, मई 2013 में ली गई इस तस्वीर में जर्मन स्टाइल के क़िले के लघु प्रतिरूप के आगे एक दूल्हा अपनी दुल्हन को उठाकर ले जा रहा है.
चीन, बीजिंग वर्ल्ड पार्क, लंदन टावर ब्रिज
इमेज कैप्शन, इंग्लैंड के मशहूर लंदन टावर ब्रिज के लघु प्रतिरूप के आगे दो चीनी युवतियां पोज़ बनाकर फ़ोटो खिंचवा रही हैं. इस पार्क में आकर चीनी लोग दुनिया भर में जाए बगैर वहां जाने का मज़ा उठा लेते हैं.
चीन, बीजिंग वर्ल्ड पार्क, स्टेच्यू ऑफ़ लिबर्टी
इमेज कैप्शन, अमरीका की मशहूर स्टेच्यू ऑफ़ लिबर्टी की लघु प्रतिमा भी यहां है और यह स्थानीय पर्यटक पूरी लिबर्टी के साथ मज़े ले रहा है.
चीन, बीजिंग वर्ल्ड पार्क, स्टोन हेंगे
इमेज कैप्शन, इंग्लैंड के मशहूर प्रागैतिहासिक स्टोनहेंज की लघु प्रतिकृति के सामने प्रणय निवेदन करता एक चीनी जोड़ा.
चीन, बीजिंग वर्ल्ड पार्क, क्रेमलिन प्रतिरूप
इमेज कैप्शन, कंबोडिया के मशहूर अंगकोर वाट मंदिरों के लघु प्रतिरूप के आगे खड़ी एक बच्ची. कंबोडिया के अंगकोर वाट मंदिर को यूनेस्को ने दक्षिण-पूर्व एशिया के सबसे महत्वपूर्ण पुरातात्विक स्थलों में रखा है.