चीन में 'सेक्स की राजधानी' के शहरी का दर्द

डोंगगुआन
इमेज कैप्शन, डोंगगुआन विरोधाभासों से भरा शहर है.
    • Author, एन मैरी तोमचैक
    • पदनाम, बीबीसी ट्रेंडिंग

डोंगगुआन में आपका स्वागत है. चीन का यह शहर अपनी ख़ूबसूरती के लिए जाना जाता है और यहां जीवन में आगे बढ़ने के लिए आपको ढेरों अवसर मिलते हैं.

लेकिन साथ ही यह शहर अपने आप में ऐसे कई राज छिपाए है जिन्हें शायद आप नहीं जानते.

डोंगगुआन में वेश्यावृत्ति का धंधा खूब चल रहा है और यही वजह है कि इसे चीन में 'सेक्स राजधानी' कहा जा रहा है.

चीनी संस्कृति का प्रमुख केन्द्र होने के साथ-साथ यह ओपेरा और बास्केटबॉल के लिए भी मशहूर है, लेकिन साथ ही वायु प्रदूषण और फैक्ट्रियों की भी यहां भरमार है.

शहर में दुनिया की टॉप डिजिटल निर्माता कंपनियों की उपस्थिति के अलावा जुए का धंधा भी यहां फल-फूल रहा है और साथ ही कई ऐतिहासिक विरासतें भी यहां हैं.

नकारात्मक छवि

लेकिन चीन की सरकारी मीडिया इस शहर में बड़े पैमाने पर हो रही वेश्यावृत्ति को सामने लाई है, जिससे इस शहर की नकारात्मक छवि दुनिया के सामने आ गई.

इस तरह की बात सामने आने के बाद शहर के पुलिस प्रमुख को बर्ख़ास्त कर दिया गया और सरकार इस धंधे में शामिल लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर रही है.

इसके बाद तो शहर की छवि को बचाने के लिए इंटरनेट यूज़रों ने जी-जान लगा दी.

बीबीसी की चीनी सेवा की सारा वांग ने कहा, "डोंगगुआन की जिस तरह की तस्वीर पेश की गई उससे लोगों को बहुत पीड़ा पहुँची, लेकिन उन्होंने चीन की नेटवर्किंग साइट वेबो और इंटरनेट का सहारा लेकर शहर की उजली तस्वीर को दुनिया के सामने लाने के लिए एक अभियान चलाया."

यह कहना मुश्किल है कि इस अभियान की शुरुआत किसने की लेकिन शहर के बारे में विरोधाभासी छवि बरकरार है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>