तुर्की में ऑनलाइन 'हलाल' सेक्स शॉप

तुर्की की एक ऑनलाइन हलाल सेक्स शॉप इन दिनों खासी चर्चा का विषय बनी हुई है. इसका दावा है कि मुस्लिमों के लिए ये अपनी तरह की पहली ऑनलाइन शॉप है.
इस हलाल सेक्स शॉप की वेबसाइट इस तरह डिजाइन की गई है कि भोंडी नहीं लगे. इसमें सिर पर स्कॉर्फ लगाए एक पुरुष और महिला का छायाचित्र है.
साइट ब्राउजर्स को पुरुष और महिलाओं के अलग पेजों पर जाने के लिए कहती है. इसमें कंडोम, मसाज ऑयल, स्प्रे और सेंट की रेंज खरीददारों के लिए उपलब्ध है.
साइट के संस्थापक 38 वर्षीय हालुक डेमिरेल कहते हैं, ''बाहर वालों के विश्वास के उलट इस्लाम में भी सेक्शुअलिटी सामान्य मानवीय ज़रूरत है."
मुसलमानों के लिए
हालुक डेमिरेल कहते हैं, ''कुछ लोग खासकर महिलाएं पोर्नोग्राफ़ी की तरह दिखने वाली वेबसाइट्स से उत्पाद खरीदने में सहज महसूस नहीं करतीं. वहीं कुछ लोग वेस्टर्न स्टाइल सेक्स शॉप पर जाना नहीं चाहते. इसलिए मेरी ऑनलाइन शॉप ऐसे लोगों के लिए सहज जगह है, जहां वो आसानी से अपनी स्वाभाविक जरूरत की वस्तुएं पा सकते हैं. ''

डेमिरेल इस्लामी अपने बिजनेस को इस्लामी मान्यताओं के आधार पर मुस्लिम वर्ल्ड के लिए खोली गई पहली <link type="page"><caption> ऑनलाइन सेक्स</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2011/12/111128_sexuality_films_va.shtml" platform="highweb"/></link> शॉप बताते हैं. वैसे दुनिया की पहली हलाल सेक्स शॉप नीदरलैंड में है, जो नए तरह के सेक्शुअल सामानों की नियमित जगह है.
डेमिरेल के पास कोई औपचारिक हलाल सर्टीफिकेट (तुर्की में हलाल या हेलाल का मतलब है इस्लामी कानूनों के अनुसार स्वीकार्य) नहीं है, इसलिए वो खुद आश्वस्त करते हैं कि जो उत्पाद वह बेच रहे हैं वो इस्लाम में अनुमति प्राप्त है.
सोशल मीडिया पर बहस
तुर्की के सोशल मीडिया पर इस हलाल सेक्स शॉप को लेकर गरमा-गरम बहस छिड़ी हुई है. लोग पक्ष और विपक्ष में बातें कह रहे हैं. कुछ इसका मजाक भी उड़ा रहे हैं.
लेकिन बढ़ती हुई बहस इसके प्रचार का काम भी कर रही है. हेलाल सेक्स शॉप को रोजाना करीब 50 हज़ार लोग क्लिक कर रहे हैं.
लोगों की बढ़ती दिलचस्पी से हालुक डेमिरेल खुद हैरान हैं. यूजर्स की बड़ी तादाद से उनकी साइट क्रेश हो चुकी है.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












