विश्व कप फ़ुटबॉल में 'चीन की धूम'

इमेज स्रोत, AFP
ब्राज़ील में हो रहे फ़ुटबॉल विश्व कप 2014 की चीन के मीडिया में भी काफ़ी चर्चा हो रही है. चीन के अख़बारों के अनुसार चीन भले ही विश्व कप के लिए क्वालीफ़ाई नहीं कर पाया हो ब्राज़ील में उसकी उपस्थिति दर्ज की जाएगी.
चीन के <link type="page"><caption> द पिपुल्स डेली</caption><url href="http://paper.people.com.cn/rmrb/html/2014-06/12/nw.D110000renmrb_20140612_1-03.htm" platform="highweb"/></link> ने इस बात पर आश्चर्य जताया है कि चीन में बने फ़ुटबॉल संबंधित उत्पाद विश्व कप में 'छाए रहेंगे'.
अख़बार के अनुसार छोटे मोटे सामान के अलावा चीन में बने अत्याधुनिक यातायात संबंधी उपकरण भी ब्राज़ील में सामान्य तौर पर देखे जा सकते हैं.
अख़बार ने उन सामानों की सूची दी है जो चीन में बने हैं और विश्व कप में जिनका बहुतयात प्रयोग हो रहा है. इन सामान में सुरक्षा उपकरण, यातायात सुविधा से जुड़े उपकरण, खेल में आधिकारिक तौर पर प्रयोग हो रही गेंदों और खेल से जुड़ी दूसरी कई चीज़ों का उत्पादन चीन की कंपनियों ने किया है.
चीन के बाज़ार पर नज़र
चीन के अख़बार <link type="page"><caption> चॉन्गकिंग मार्निंग पोस्ट</caption><url href="http://cqcbepaper.cqnews.net/cqcb/html/2014-06/12/content_1750974.htm" platform="highweb"/></link> में छपी एक ख़बर में कहा गया है कि विश्व कप के मैचों के व्यावसायिक प्रायोजक चीन के 'बाज़ार पर नज़र' रखे हुए हैं.
अख़बार में कहा गया है, "अंतरराष्ट्रीय ब्रांड ब्राज़ील में कई विषयों पर आधारित कार्यक्रम कर रहे हैं और उन्होंने चीन के कई पत्रकारों को इनमें बुलाया है."
<link type="page"><caption> इन्फ़ार्मेशन टाइम्स</caption><url href="http://informationtimes.dayoo.com/html/2014-06/12/content_2656984.htm" platform="highweb"/></link> नामक अख़बार में इस बात पर ध्यान दिलाया गया है कि दक्षिण अफ़्रीका और ब्राज़ील में अंतिम समय तक मैच की तैयारियाँ पूरी नहीं हुई थीं.
अख़बार ने छिपे तौर पर इस बात की तरफ़ इशारा करना चाहा है कि 'किसी बड़े खेल आयोजन के लिए चीन सबसे भरोसेमंद आयोजक' देश है और विश्व कप के आयोजन के लिए वो सबसे उपयुक्त है.
ब्राज़ील में 2014 का विश्व कप 12 जून से शुरू हो चुका है. उद्घाटन मैच में ब्राज़ील ने क्रोएशिया को 3-1 से हरा दिया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












