रिवलिन इसराइल के नए राष्ट्रपति चुने गए

इमेज स्रोत, AFP
इसराइल की संसद ने लिकुड पार्टी के वरिष्ठ सांसद रूवेन रिवलिन को देश का अगला राष्ट्रपति चुना है.
रिवलिन संसद के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए हुए मतदान में वरिष्ठ सांसद मायर शीतरित को 53 के मुकाबले 63 वोटों से हराया.
रिवलिन 90 वर्षीय शिमोन पेरेत्ज का स्थान लेंगे जिनका बतौर राष्ट्रपति सात वर्ष का कार्यकाल अगले महीने पूरा हो रहा है.
इसराइल में राष्ट्रपति आम तौर पर सांकेतिक राष्ट्राध्यक्ष होता है और फलस्तीनी नेताओं के साथ बातचीत में उसकी कोई औपचारिक भूमिका नहीं होती है.
रिवलिन सत्ताधारी दक्षिणपंथी लिकुड पार्टी के सदस्य हैं और वो देश के 10वें राष्ट्रपति होंगे.
वो मंगलवार को हुए दूसरे चरण के मतदान में विजयी रहे.
74 वर्षीय रिवलिन फलीस्तीनी राष्ट्र के निर्माण का विरोध करते हैं और इसीलिए प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतान्याहू से उनका मतभेद है.
विश्लेषकों का कहना है कि पेरेत्ज का अनुसरण करना कठिन होगा. नोबेल शांति पुरस्कार जीत चुके पेरेत्ज बहुत से इसराइलियों के बीच बहुत लोकप्रिय रहे हैं.
<bold>बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












