बांटती है ये दीवार, लेकिन बोलती भी है

फ़लस्तीनी क्षेत्रों को अलग करने की ग़र्ज़ से इसराइली हुकूमत ने 700 किलोमीटर लंबी दीवार का निर्माण किया है. इसराइल के अनुसार इसे नागरिकों को आतंकवादी हमलों से बचाने के लिए किया गया है.

ग्रैफिटी, दीवार की तरफ़ देखता लड़का
इमेज कैप्शन, फ़लस्तीनी और इसराइली लोग न केवल संस्कृति, धर्म और राजनीतिक मुद्दों पर बंटे हुए हैं बल्कि भौतिक तौर पर भी उन्हें अलग करने की कोशिश की गई है. इसराइल ने फ़लस्तीनी इलाक़े को अलग करने के लिए 700 किलोमीटर लंबी दीवार बना रखी है. (सभी तस्वीरें- कॉन्सटैंज़ा होला)
ग्रैफिटी, सिपाही एक फ़लस्तीनी को गिरफ़्तार करते हुए
इमेज कैप्शन, होला ईस्टर के मौके पर येरूशलम गई थीं, वे वहाँ से पश्चिमी तट के बेथलहम गईं. नैटिविटी चर्च के पास ही उन्हें एक स्वप्रशिक्षित टूरिस्ट गाइड मोहम्मद मिले जिन्होंने उन्हें 'सेपरेशन वॉल' पर बनी ग्रैफिटी आर्ट दिखाने का प्रस्ताव दिया. उनका पहला पड़ाव इसराइली वाच टॉवर के क़रीब था.
जलता हुआ वाचटावर
इमेज कैप्शन, अचानक ही वहाँ भगदड़ मच गई. लोग इधर-उधर भाग रहे थे. चारों तरफ़ धुआँ उठ रहा था. ये जगह फ़लस्तीनी शरणार्थी शिविरों के क़रीब है. किसी ने टॉवर पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया. मोहम्मद ने होला से कहा कि घबराइए नहीं, यह तो रोज़ की बात है.
सोए हुए फ़लस्तीनी लड़के की ग्रैफिटी
इमेज कैप्शन, इस ग्रैफिटी में हिंसा में मारे गए फ़लस्तीनी लड़के को दिखाया गया है. मोहम्मद बताते हैं कि ग्रैफिटी (भित्ति चित्र) में लड़का मुस्करा रहा है कि क्योंकि शहीद सीधे जन्नत जाते हैं.
लातिन अमरीकी झंडा
इमेज कैप्शन, लातिन अमरीका के बारे में यहाँ के काफ़ी लोगों को पता है और फ़लस्तीनियों को वो बहुत पसंद भी है. यहाँ के कई परिवार बेहतर जीवन की तलाश में मध्य और दक्षिण अमरीका चल गए हैं. वॉल पेंटिंग पर लातिन अमरीकी जीवन को समर्पित ग्रैफिटी भी बनाई गई है.
बेंस्की, एक इसराइली सैनिक को रोककर उसकी तलाशी लेती एक लड़की
इमेज कैप्शन, ब्रिटेन के स्ट्रीट आर्टिस्ट बैंस्की ने फ़लस्तीनी लोगों के साथ अपनी एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए इस दीवार पर एक ग्रैफिटी बनाई है. तस्वीर में दिख रही है कलाकृति उनकी सबसे प्रसिद्ध कलाकृतियों में है. तस्वीर में एक लड़की एक इसराइली सैनिक को रोककर उसकी तलाशी ले रही है.
ग्रैफ़िटी शांति का प्रतीक कबूतर
इमेज कैप्शन, बेंस्की की ही एक अन्य कलाकृति जिसमें शांति का प्रतीक एक सफ़ेद कबूतर बुलेट प्रूफ जैकेट पहने दिख रहा है. यह कलाकृति इसराइली वाच टॉवर के सामने की दीवार पर बनी है जो वहाँ से दिखाई भी पड़ती है.
ग्रैफिटी, दीवार तोड़ता हुआ गैंडा
इमेज कैप्शन, इस दीवार की अंतरराष्ट्रीय समुदाय में काफ़ी आलोचना हुई है. दीवार पर एक गैंडे की तस्वीर बनी है जो दीवार को तोड़ने की कोशिश कर रहा है.
संयुक्त राष्ट्र की कार इस दीवार के सामने
इमेज कैप्शन, यह दीवार तक़रीबन सात मीटर ऊँची है. यह दीवार लगभग एक दशक पहले दूसरे फ़लस्तीनी 'विद्रोह' के दौरान बननी शुरू हुई थी. इसराइली सरकार का कहना है कि इस दीवार को बनाने का उद्देश्य नागरिकों को साल 2000 में शुरू हुए आतंकवादी हमलों से बचाना है.
ग्रैफिटी लीला खालिद
इमेज कैप्शन, इस ग्रैफिटी में दिख रही हैं लीला खालिद. वो 'पॉप्युलर फ्रंट फॉर लिबरेशन ऑफ फ़लस्तीन' की प्रमुख नेताओं में एक थीं. वो पहली महिला थीं जिसने 1969 में एक हवाई जहाज़ को अग़वा कर लिया था. उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया था लेकिन बाद में क़ैदियों की अदला बदली के तहत छोड़ दिया गया. फ़िलहाल वो फ़लस्तीनी नेशनल काउंसिल की सदस्य हैं.