मगरमच्छ के पेट से मिले इंसानी अवशेष

इमेज स्रोत, AP
ऑस्ट्रेलिया की पुलिस एक मगरमच्छ के पेट में मिले मानव अवशेष की डीएनए जांच करवा कर ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं ये कुछ दिन पहले लापता हुए बुज़ुर्ग के तो नहीं हैं.
देश के उत्तरी इलाक़े के काकाडू नेशनल पार्क में एक मगरमच्छ ने नाव पर सवार एक 62 साल के बुजुर्ग पर हमला किया था. वो तभी से लापता हैं.
लगभग 15 फुट का ये जंतु उन दो मगरमच्छों में से एक था जिसे पार्क के संरक्षकों ने दुर्घटनास्थल के पास गोली मारी थी.
ख़बरों के मुताबिक दक्षिणी एलीगेटर नदी के पास जब ये हादसा हुआ तो बुजुर्ग की पत्नी, बेटे और बहू भी उनके साथ थे.
पुलिस सारजेंट एंड्रयू हॉकिंग का कहना है, "मगरमच्छ के पेट से मिले मानव अवशेषों की जांच की जा रही है."
एंड्रयू का कहना था, "कई प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की गई है. इसकी रिपोर्ट विशेषज्ञों को भेजी जाएगी."
इधर विशेषज्ञों का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया में इस समय मगरमच्छों के हमले की घटना असामान्य है जबकि मौसम ठंडा है.
विवादास्पद योजना

इमेज स्रोत, Getty
खारे पानी में रहने वाला मगरमच्छ 7 मीटर तक लंबा और एक टन से अधिक वज़नी हो सकता है.
ऑस्ट्रेलिया में खारे पानी के <link type="page"><caption> मगरमच्छों</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/rolling_news/2012/03/120314_pope_crocodile_rn.shtml" platform="highweb"/></link> को सुरक्षित रखने के लिए 1971 में इन्हें संरक्षित घोषित कर दिया गया था. इससे बाद से इनकी संख्या बढ़ी है.
ऑस्ट्रेलिया ने नॉर्दन टेरीटेरी में मगरमच्छों के शिकार की अनुमति देने वाली एक विवादास्पद योजना को ख़ारिज कर दिया था.

इमेज स्रोत, Getty
जनवरी, 2014 में नॉर्दन टेरीटरी इलाके में 12 साल के बच्चे पर मगरमच्छे के हमले की घटना हुई थी. ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने लापता बच्चे की तलाशी के दौरान दो मगरमच्छों को गोली मारी थी.
साल 2013 के अगस्त में मगरमच्छ के हमले की एक और घटना घटी थी.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












