चीनः कूड़ा संयत्र के ख़िलाफ़ प्रदर्शन में कई घायल

इमेज स्रोत, AFP
चीन के सरकारी मीडिया के मुताबिक़ शनिवार को हैंगज़ाऊ में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में कम से कम 39 लोग घायल हुए हैं जिनमें 29 पुलिस अधिकारी शामिल है.
यह हिंसा पूर्वी प्रांत ज़ेजियांग के युहांग में कूड़े के निपटारे के प्लांट की योजना के ख़िलाफ़ प्रदर्शन के दौरान भड़की.
अब स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि योजना लोगों के समर्थन के बिना आगे नहीं बढ़ेगी.
हर साल चीन में प्रदूषण, भ्रष्टाचार और भूमि अधिग्रहण के ख़िलाफ़ हज़ारों प्रदर्शन होते हैं.
प्रदूषण की चिंता
पिछले महीने सरकारी मीडिया ने रिपोर्ट दी थी कि दक्षिणी प्रांत गुआंगडॉन्ग के माओमिंग में एक रासायनिक संयत्र स्थापित करने की योजना के विरोध में 18 लोग हिरासत में लिए गए थे.

इमेज स्रोत, Reuters
चीन के नागरिकों की पर्यावरण प्रदूषण से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है. चीन के कई बड़े शहर बढ़ते औद्योगिकरण और आर्थिक वृद्धि के फलस्वरूप पैदा हुए प्रदूषण की वजह से धुंध से ढक गए है.
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक प्रस्तावित कूड़ा जलाने वाली भट्टी की जगह के बारे में जानकारी अप्रैल में सार्वजनिक की गई थी.
शनिवार को हुई हिंसा में दो पुलिस कारों में आग लगा दी गई और दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई.
हिंसा में दो लोग, एक पुलिस वाला और एक प्रदर्शनकारी, गंभीर रूप से घायल हुए हैं. स्थानीय प्रशासन की वेबसाइट पर जारी बयान में शनिवार को कहा गया है कि जब तक योजना के ऊपर लोगों से सलाह मशविरा नहीं कर लिया जाता तब तक आगे काम नहीं होगा.
चीन के कई दूसरे भागों में इसतरह के विरोध प्रदर्शनों की वज़ह से अधिकारी योजनाओं को बदलने पर मज़बूर हुए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप<link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












