हांगकांग: हुस्न इमारतों का

ऑस्ट्रेलियाई फ़ोटोग्राफ़र पीटर स्टीवर्ट ने दो साल हांगकांग की गगनचुंबी इमारतों की तस्वीरें खींचने में लगाए हैं ताकि इस फैलते हुए महानगर की ख़ूबसूरती को दिखाया जा सके. रात को तो यह शहर और ज़्यादा हसीन लगता है.

हॉंगकॉंग की रात का नज़ारा
इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलियाई फ़ोटोग्राफ़र पीटर स्टीवर्ट ने दो साल हांगकांग की गगनचुंबी इमारतों की तस्वीरें खींचने में लगाए हैं ताकि इस फैलते हुए महानगर की ख़ूबसूरती को दिखाया जा सके.
हॉंगकॉंग की रात का नज़ारा
इमेज कैप्शन, स्टीवर्ट कहते हैं, "इस तरह की तस्वीरों का मक़सद देखने वालों को अभिभूत करना है क्योंकि पहली बार में ही देखने को इतना कुछ मिल जाता है. मुझे शहर के जटिल ब्यौरे बेहद पसंद हैं और मुझे उम्मीद है कि यह देखने वालों का इतना ध्यान खींचें कि उन्हें वे इसे और विस्तार में जानना चाहें."
हॉंगकॉंग की रात का नज़ारा
इमेज कैप्शन, किसी वक़्त मछुआरों और किसानों का निवास रहा हांगकांग आज दुनिया का अहम व्यापारिक केंद्र है जहां चीनी और पश्चिमी सभ्यता का संगम देखने को मिलता है.
हॉंगकॉंग की रात का नज़ारा
इमेज कैप्शन, ब्रिटेन का उपनिवेश रहा यह शहर उत्तरी द्वीपों की 99 साल की लीज़ 1997 में समाप्त होने के बाद चीन का विशेष प्रशासनिक क्षेत्र बन गया.
हॉंगकॉंग की रात का नज़ारा
इमेज कैप्शन, हांगकांग की अर्थव्यवस्था अब निर्माण से सेवा क्षेत्र की ओर स्थानांतरित हो गई है. यह कॉर्पोरेट और बैंकिंग का केंद्र तो है ही, साथ में चीन के बढ़ते हुए निर्यात का वाहक भी है.
हॉंगकॉंग की रात का नज़ारा
इमेज कैप्शन, 19वीं और 20वीं सदी में चीन से हज़ारों अप्रवासियों के आने से हांगकांग की आबादी अचानक बढ़ गई. इनमें से बहुत से घरेलू क्रांति से बचकर भागे थे. उद्योगों ने रफ़्तार पकड़ी और 1970 तक हांगकांग "एशियाई टाइगर" बन गया.
हॉंगकॉंग की रात का नज़ारा
इमेज कैप्शन, चूंकि पहाड़ी क्षेत्रों में विस्तार के लिए जगह नहीं है इसलिए गगनचुंबी इमारतों वाला हांगकांग दुनिया का सबसे घना क्षेत्र बन गया है. यहां क़रीब 6,300 लोग प्रति किलोमीटर में रहते हैं.
हॉंगकॉंग की रात का नज़ारा
इमेज कैप्शन, गगनचुंबी इमारतें और मंदिर, शॉपिंग मॉल और पारंपरिक बाज़ार साथ-साथ मिलकर चल रहे हैं. यह नज़ारा याउ सिम मॉन्ग ज़िले के जॉर्डन में मंदिर मार्ग पर रात्रि बाज़ार का है.
हॉंगकॉंग की रात का नज़ारा
इमेज कैप्शन, फ़ोटोग्राफ़र कहते हैं, "यह सभी तस्वीरें रात को ली गई हैं, जब शहर सबसे जीवंत होता है." एक व्यस्त मोटरमार्ग कोलून के याउ मा तेई की गगनचुंबी इमारतों के बीच से होता हुआ एक इलाक़े को दूसरे से जोड़ता है.
हॉंगकॉंग की रात का नज़ारा
इमेज कैप्शन, स्टीवर्ट कहते हैं, "ट्राइपॉड के इस्तेमाल से मुझे रात में दीर्घ शटर स्पीड का इस्तेमाल करने का मौका मिलता है, जिससे मैं परिवेश की ज़्यादा से ज़्यादा लाइट का इस्तेमाल कर पाता हूं- बशर्ते शाम को शहर पर धुंध न छाई हो." इस तस्वीर में कोलून का आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय वाणिज्य केंद्र) दिख रहा है.