थाईलैंडः अदालत ने प्रधानमंत्री को हटाया

इमेज स्रोत, AFP
थाईलैंड की एक अदालत ने प्रधानमंत्री यिंगलक चिनावाट को पद छोड़ने का आदेश दिया है. उन पर सत्ता के दुरुपयोग का मामला चल रहा है.
संवैधानिक अदालत ने अपने फ़ैसले में कहा है कि यिंगलक चिनावाट ने देश के सुरक्षा प्रमुख को ग़ैर क़ानूनी तरीके से पद से हटाया है.
कई महीनों के राजनीतिक गतिरोध के बाद संवैधानिक अदालत का यह फ़ैसला आया है. सरकार विरोधी प्रदर्शनकारी नवंबर 2013 से यिंगलक चिनावाट को पद से हटाने का प्रयास कर रहे थे.
अदालत के इस फ़ैसले के बाद सरकार समर्थक सड़कों पर उतर सकते हैं. यिंगलक चिनावाट थाईलैंड के ग्रामीण इलाक़ों में बेहद लोकप्रिय हैं.
यिंगलक चिनावाट पर आरोप है कि उन्होंने विपक्ष द्वारा नियुक्त किए गए सुरक्षा प्रमुख थाविल प्लायंस्री को ग़लत तरीके से पद से हटा दिया था.
मंगलवार को अदालत में पेश हुईं प्रधानमंत्री यिंगलक चिनावाट ने कहा था कि इस क़दम से उनकी पार्टी को कोई फ़ायदा नहीं पहुंचा है.
एक जज ने अपने फ़ैसले में कहा, "प्रधानमंत्री की भूमिका का अंत हो गया है. यिंगलक अब कार्यवाहक प्रधानमंत्री के पद पर नहीं रह सकती हैं."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












