थाईलैंडः किसानों ने प्रधानमंत्री को घर में घेरा

थाईलैंड में सैकड़ों धान किसानों ने प्रधानमंत्री यिंगलक चिनावाट के अस्थाई निवास के बाहर प्रदर्शन किया. किसान एक सरकारी धान खरीद एजेंसी के उनकी फ़सल की कीमत न दिए जाने से नाराज़ हैं.

थाईलैंड, सरकार विरोधी प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, थाईलैंड में एक सरकारी धान खरीद एजेंसी के किसानों की फ़सल का भुगतान न करने के विरोध में सैकड़ों किसान प्रधानमंत्री यिंगलक चिनावाट के अस्थाई निवास के बाहर आ जुटे. इसी धान खरीद योजना के चलते यिंगलक की पार्टी सत्ता में आई थी.
थाईलैंड, सरकार विरोधी प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, प्रदर्शन में कुछ किसान चेहरे पर मुखौटे लगाकर भी शामिल हुए. किसान प्रधानमंत्री से बाहर आकर उनसे बात करने की मांग कर रहे थे.
थाईलैंड, सरकार विरोधी प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, यिंगलक की जिस धान खरीद योजना की लोकप्रियता ने उन्हें सत्ता तक पहुंचाया था उसी की वजह से वह अब मुश्किल में हैं. फ़सल का पैसा न मिलने से किसान बेहद नाराज़ नज़र आ रहे थे.
थाईलैंड, सरकार विरोधी प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, प्रदर्शनकारियों के गुस्से को देखते हुए बैंकॉक में प्रधानमंत्री के अस्थाई निवास के बाहर सैनिक मुस्तैद खड़े रहे.
थाईलैंड, सरकार विरोधी प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, लेकिन किसान सैनिकों तक पहुंच ही गए और इमारत में घुसने के लिए सैनिकों से धक्का-मुक्की भी की.
थाईलैंड, सरकार विरोधी प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री निवास के नज़दीक स्थित शिक्षा मंत्रालय को बंद करने के लिए मार्च करते हुए प्रदर्शनकारी. प्रधानमंत्री यिंगलक चिनावाट की सरकार को बर्ख़ास्त करने के लिए किसानों के अलावा और भी लोग प्रदर्शन में शामिल हुए.
थाईलैंड, सरकार विरोधी प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, बैंकॉक में रैली के दौरान गवर्नमेंट हाउस को जाम करने के लिए प्रदर्शनकारी सीमेंट से मसाला बना रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने पत्थरों को खड़ा सरकारी इमारत के बाहर पत्थरों से एक दीवार बना दी.
थाईलैंड, सरकार विरोधी प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, हफ़्तों से सरकारी इमारतों के बाहर जमे प्रदर्शनकारियों ने यह पक्की दीवार, पुलिस की यह जगह खाली करवाने की कोशिशों के विरोध में, तैयार की.
थाईलैंड, सरकार विरोधी प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, बैंकॉक को 'बंद' करने के लिए किए जा रहे एक प्रदर्शन में शामिल महिला गवर्नमेंट हाउस के बाहर.
थाईलैंड, सरकार विरोधी प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, बैंकॉक बंद के लिए की जा रही रैली में शामिल होने के लिए पहुंचते लोग.