1.21 करोड़ रूपए में नीलाम हुआ टाइटैनिक पर लिखा आख़िरी ख़त

इमेज स्रोत, PA
अपने पहले ही सफ़र पर हादसे का शिकार हुए टाइटैनिक जहाज़ पर लिखा आख़िरी ख़त एक लाख 19 हज़ार ब्रितानी पाऊंड यानी लगभग एक करोड़ 21 लाख रूपए में नीलाम हुआ.
ये ख़त हादसे में बची एस्थर हार्ट और उनकी सात वर्षीय बेटी ईवा का लिखा हुआ है जो 1912 में टाइटैनिक के एक हिमखंड से टकराने के आठ घंटे पहले लिखा गया था.
पत्र इसलिए बच गया क्योंकि यह उनके पति के कोट की जेब में रखा हुआ था जो उन्होंने एस्थर को ठंड से बचने के लिए दिया था.
उनके पति भी इस हादसे में मारे गए 1500 से ज़्यादा लोगों में शामिल थे.
हार्ट ने लिखा है कि वह 'अद्भुत सफ़र' का आनंद ले रही थी. उन्होंने लिखा, "हम न्यूयॉर्क पहुँचने वाले हैं क्योंकि जहाज़ की गति अच्छी है."
अनूठा पत्र
यह पत्र शनिवार को हेनरी एलड्रीड्ज एंड सन ऑफ़ डेविज़ेस की नीलामी में रखा गया था.
टाइटैनिक की कई यादगार चीज़ें ऊंची क़ीमतों में नीलाम हुई हैं. इससे पहले टाइटैनिक का मैन्यु एक नीलामी में 77 लाख रूपए में बिका था जबकि जहाज़ पर बजाया गया एक वायलिन लगभग नौ करोड़ रुपए में बिका था.
नीलामीकर्ता एंड्रयू एलड्रीड्ज ने टाइटैनिक के आख़िरी ख़त को अनूठा बताया है.
उन्होंने कहा, "यह एक दुर्लभ पत्र है क्योंकि यह टाइटैनिक के तख़्ते पर लिखा गया है जो इसे असाधारण बनाता है. रविवार 14 अप्रैल जिस दिन हिमखंड से जहाज़ टकराया था, ये उस दिन लिखा गया यह एकमात्र ज्ञात ख़त है. हम कह सकते हैं कि इस ख़त के लिखने के 12 घंटे के बाद जहाज़ उत्तरी अटलांटिक में डूब चुका था "
पत्र पर सफ़ेद सितारे वाला लाला झंडा उभरा हुआ है और उस पर "ऑन बोर्ड आरएमएस टाइटैनिक" और "रविवार दोपहर" अंकित है.
पत्र में, हार्ट सुबह से बीमार होने और कुछ भी खाने या पीने में असमर्थ होने की बात करती हैं.
उन्होंने कहा कि जब उन्हें बचाया गया तो वे उस सुबह अपनी बेटी ईवा के साथ चर्च की देखरेख में थी.
ब्रिटेन के साउथ हैम्पटन से न्यूयॉर्क की अपनी यात्रा के पाँचवे दिन टाइटैनिक एक हिमखंड से टकराने की वज़ह से उत्तरी अटलांटिक महासागर में डूब गया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












