विमान के संभावित मलबे की ऑस्ट्रेलिया ने शुरू की जाँच

इमेज स्रोत, AMSA
ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों ने बताया है कि उन्होंने उन दो मलबों की जाँच शुरू कर दी है जिसके मलेशिया के लापता विमान का मलबा होने की संभावना जताई जा रही है.
नॉर्वे का एक जलपोत ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और अमरीका के विमानों के सहयोग से ऑस्ट्रेलियाई शहर पर्थ के तट के लगभग 2,500 किलोमीटर के इलाक़े में तलाश कर रहा है.
अँधेरा होने के बाद हवाई जाँच दिन के लिए बंद कर दी गई. जाँच दल ने कहा कि ख़राब मौसम के कारण जाँच में बाधा पहुँची है.
गत आठ मार्च को मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से बीजिंग जा रहा विमान एमएच 370 लापता हो गया था. विमान में पांच भारतीय समेत 239 लोग सवार थे.
कुआलालंपुर से बीजिंग जाते समय इस विमान का उड़ान के दौरान संपर्क टूट गया था.
इस लापता विमान की खोज में दुनिया भर के क़रीब 26 देश जुटे हुए हैं.
मलेशिया के परिवहन मंत्री ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार के सुझाए सुराग को 'भरोसेमंद सुराग' बताया था लेकिन उन्होंने यह भी कहा था कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि इस मलबे का गायब विमान से कोई संबंध है या नहीं.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबट ने कहा था कि दो ऐसी वस्तुएं देखी गई हैं जो लापता मलेशियाई विमान का हिस्सा हो सकती हैं.
संभावित मलबा

इमेज स्रोत, AFP
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने संसद में कहा था कि उपग्रह से मिली तस्वीरों में इन वस्तुओं की पहचान की गई है.
ऑस्ट्रेलिया के सामुद्रिक सुरक्षा प्राधिकरण के प्रवक्ता जॉन यंग ने कहा था कि देश की पश्चिमी समुद्री तट से 2500 किमी दूर दक्षिणी हिन्द महासागर में दो वस्तुओं को देखा गया है.
लेकिन उन्होंने कहा कि इस मलबे तक पहुँचना कठिन है और संभव है कि इसका लापता विमान से कोई लेना-देना न हो.
उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया का एक टोही विमान उस इलाक़े के पास पहुँच गया है और अगले कुछ घंटों में कुछ और विमान वहाँ पहुँच जाएंगे. साथ ही ऑस्ट्रेलिया के जहाज़ भी वहाँ के लिए रवाना हो चुके हैं.
एबट ने कहा, ''ऑस्ट्रेलियाई समुद्री सुरक्षा प्राधिकरण को इन वस्तुओं के बारे में सूचना उपग्रह की तस्वीरों से हासिल हुई है.''
उन्होंने कहा, ''विशेषज्ञों द्वारा इन तस्वीर की जांच के बाद दो वस्तुओं को चिह्नित किया गया है.''
मलेशिया के मंत्री ने बताया था कि चीन गायब विमान को खोजने के लिए 21 उपग्रहों की मदद ले रहा है.
मलेशिया के पड़ोसी देश कम्बोडिया, लाओस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम भी विमान खोजने में सहायता कर रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












