पुलिस को भरोसा कि चोर मिलेंगे अस्पताल में

मैक्सिको में चोरी हुआ रेडियोधर्मी पदार्थ बरामद कर लिया गया है.
इस बेहद खतरनाक रेडियोधर्मी पदार्थ को उस वक्त चुरा लिया गया था जब उसे ट्रक में रेडियोथेरेपी की एक मशीन के साथ अस्पताल से कचरा भंडारण केंद्र ले जाया जा रहा था.
सुरक्षित आवरण में रखे गए रेडियोधर्मी पदार्थ कोबाल्ट-60 को चोर मशीन से निकालकर ले गए थे.
कोबाल्ट-60 का इस्तेमाल कैंसर के इलाज में होता है और इसे तिजुआना शहर के एक अस्पताल में प्रयोग किया जा रहा था.
अधिकारियों ने कहा है कि इस पदार्थ की चोरी करने वालों कोरेडिएशन के कारण जान का खतरा हो सकता है, लेकिन स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य को इससे कोई खतरा नहीं है.
<link type="page"><caption> मैक्सिको: खतरनाक रेडियोधर्मी पदार्थ से भरा ट्रक चोरी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/12/131204_radioactive_truck_stolen_aa.shtml" platform="highweb"/></link>
सोमवार को राजधानी मैक्सिको सिटी के नज़दीक से चोरी किया गया ये पदार्थ घटनास्थल के पास से ही बरामद किया गया.
बेहद खतरनाक
मैक्सिको के राष्ट्रीय परमाणु सुरक्षा आयोग (एनएनएससी) के अधिकारियों ने कहा कि ह्यूपॉक्स्टला शहर के पास से ही रेडियो एक्टिव पदार्थ बरामद किया गया. ये जगह घटनास्थल से मुश्किल से दो किलोमीटर दूर है.
एनएनएससी के अधिकारी मार्डोनियो जिमेनेज़ ने कहा कि कंटेनर से अलग किए गए रेडियोधर्मी पदार्थ को बरामद कर लिया गया है जो 500 से 700 मीटर की दूरी पर पड़ा हुआ था.
लेकिन, उन्होंने चेतावनी दी कि जिस किसी ने इस कंटेनर को खोला था उसकी मौत हो सकती है, क्योंकि इसकी इंटेनसिटी बहुत अधिक है.
मार्डोनियो जिमेनेज़ ने कहा कि जिसने भी इसे चुराया है उसे अस्पताल तो जाना ही पड़ेगा और तब वो पुलिस की गिरफ़्त में होगा.
उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि रेडियोधर्मी पदार्थ अब प्रशासन के हाथों में है. सेना ने इस इलाके को सील कर दिया है.
तेपोजाको के पास से इस ट्रक को उस समय चुरा लिया गया था, जब उसका चालक एक पेट्रोल पंप पर आराम कर रहा था. बंदूक की नोंक पर चोरों ने चालक को ट्रक से उतार दिया था.
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा आयोग ने इन पदार्थों को बेहद खतरनाक करार दिया था और आशंका व्यक्त की गई थी कि इस पदार्थों से डर्टी बम बनाया जा सकता है. प्रशासन का मानना है कि ये सामान्य चोर थे और वे ट्रक में रखे पदार्थ के बारे में ठीक अनुमान नहीं लगा सके.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












