गिरफ्त में 30 करोड़ रुपये के 'इनामी तस्कर'

मेक्सिको तस्कर
इमेज कैप्शन, अमरीका और मेक्सिको की सरकारों को ट्रेविनो की लंबे समय से तलाश थी.

मैक्सिको की सेना ने नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले गिरोह 'गल्फ कार्टेल' के प्रमुख मारियो रामिरेज़ ट्रेविनो को गिरफ्तार किया है.

एक्स-20 के नाम से चर्चित मारियो की मैक्सिको और अमरीका की सरकारों को लंबे समय से तलाश थी.

मैक्सिको के मीडिया के मुताबिक मारियो रामिरेज़ ट्रेविनो को सेना और नौसेना के एक संयुक्त ऑपरेशन में दक्षिणी राज्य तमौलीपास के रियो ब्रावो से गिरफ्तार किया गया.

अमरीकी सरकार ने मारियो रामिरेज़ ट्रेविनो की जानकारी देने वाले को 50 लाख डॉलर यानी करीब 30 करोड़ रुपये और मैक्सिको की सरकार ने 30 लाख डॉलर यानी करीब 18 करोड़ रुपये इनाम देने का ऐलान कर रखा था.

पिछले दिसंबर में राष्ट्रपति एनरिक पेना निएटो के सत्ता में आने के बाद यह दूसरे हाई प्रोफाइल 'तस्कर' की गिरफ्तारी है.

'बेहद हिंसक ट्रेविनो'

पिछले साल सितंबर में जॉर्ज एडुआर्डो कोस्टिला की गिरफ्तारी के बाद से रामिरेज़ ट्रेविनो को गल्फ कार्टेल का प्रमुख माना जा रहा था.

मैक्सिको के गृह मंत्रालय ने ट्विटर पर ट्रेविनो की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

मेक्सिको की सेना
इमेज कैप्शन, मेक्सिको की सेना ने ट्रेविनो को गिरफ्तार किया है.

मैक्सिको की सरकार ने ट्रेविनो की गिरफ्तारी के बारे में अब तक विस्तृत जानकारी नहीं दी है.

अमरीकी सरकार को थी तलाश

अमरीकी सरकार को साल 2006 से गल्फ कर्टेल के प्रमुख मारियो रामिरेज़ ट्रेविनो की तलाश थी. ट्रेविनो को ज़ेटास कार्टेल के प्रमुख मिग्वेल एंजेल ट्रेविनो मोरल्स जितना ही 'खतरनाक' माना जा रहा था.

मिग्वेल एंजेल ट्रेविनो मोरल्स को पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था.

मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना निएटो ने सत्ता में आने के बाद वादा किया था कि वो तस्कर गुटों से निपटने की नीति में बदलाव करेंगे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>