जब ऐसे हों स्कूल तो कैसा होगा भविष्य?

मैक्सिको के राष्ट्रपति ने पूरे देश में शिक्षा की स्थिति में सुधार लाने की कोशिशों में जुटे हैं लेकिन आधारभूत ढाँचों के अभाव में यह कितनी मुश्किल चुनौती है, इससे एक फ़ोटोग्राफ़र के चित्रों के माध्यम से बताया है.

मैक्सिको का टेक्नीकल जूनियर हाई स्कूल
इमेज कैप्शन, मैक्सिको में पिछले दिनों काफी अहम शिक्षा सुधार हुए हैं. ये सुधार राष्ट्रपति इनरिक पेना नायटो की पहल पर हुए हैं और माना जा रहा है कि इससे देश की शिक्षा व्यवस्था सुधरेगी. लेकिन देश के ग्रामीण इलाकों के खस्ताहाल स्कूलों को अपने काम का विषय बनाया है एक फ़ोटोग्राफ़र ने.
एक प्राथमिक स्कूल की तस्वीर
इमेज कैप्शन, फ़ोटोग्राफ़र पाउला नुनेज़ सोलोरियो ने मैक्सिको के राज्या मोरेलिया, आक्सका और मिकोएकन के स्कूलों पर काम किया है और वहां के खस्ताहाल स्कूलों का दस्तावेज़ तैयार किया है. अब इसी तस्वीर को देखिए, ऐसा प्राथमिक स्कूल है, जहां तक ना तो सड़क पहुंचती है और ना ही बिजली. तीन क्लासरूम वाले स्कूल में बच्चे ऐसी ही कुर्सियों पर बैठते हैं.
मैक्सिको का एक सेकेंडरी स्कूल
इमेज कैप्शन, मौजूदा शिक्षा सुधारों के तहत देश भर में स्कूलों की संख्या, शिक्षकों और छात्रों की संख्या की गिनती की जा रही है. शिक्षकों को नौकरी देने या प्रमोशन देने के लिए अब मैक्सिकों में जाँच परीक्षा का प्रावधान किया जा रहा है.
मैक्सिको का एक प्राथमिक विद्यालय
इमेज कैप्शन, देश के राष्ट्रपति इनरिक पेना नायटो के मुताबिक शिक्षा सुधार पर ही देश का भविष्य निर्भर करेगा. लेकिन कई लोग मान रहे हैं कि बिना आधारभूत ढांचे के शिक्षकों के लिए जाँच परीक्षा का क्या औचित्य है?
मैक्सिको का एक प्राथमिक स्कूल
इमेज कैप्शन, मैक्सिको के आक्सका क्षेत्र में यह एक प्राथमिक स्कूल की इमारत है. इस खस्ताहाल ढांचे का निर्माण भी बच्चों के माता-पिता द्वारा दिए गए चंदे की रकम से हो पाया.
मैक्सिको के मोरेलिया के स्कूल की तस्वीर
इमेज कैप्शन, मैक्सिको के दूरस्थ इलाके में स्थित कई स्कूलों की हालत इससे भी ख़राब है. कई स्कूलों में अलग अलग क्लास में पढ़ने वाले बच्चे एक साथ पढ़ने को विवश हैं.
मैक्सिको के मिकोएकन का एक स्कूल
इमेज कैप्शन, स्कूलों में औसत अधारभूत ढांचे के अभाव में जाड़े में छात्रों को काफी मुश्किल होती है. बारिश में भी क्लास बाधित होते हैं जबकि गर्मी में भी छात्रों को लू लहर से परेशानी होती है.
मैक्सिको का प्राथमिक स्कूल
इमेज कैप्शन, मैक्सिको के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को स्कूल जाने के लिए अमूमन काफी दूर पैदल चलकर जाना पड़ता है.
मैक्सिको के एक स्कूल का किंडरगार्टेन
इमेज कैप्शन, हालांकि देश के अंदर कुछ ऐसे भी स्कूल हैं जहाँ छात्रों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं. लेकिन ये स्कूल चैरेटिबल संस्थाओं की मदद से चलाए जाते हैं.
मैक्सिको के जूनियर हाई स्कूल की तस्वीर
इमेज कैप्शन, आक्सका में स्थानीय समुदाय के लोगों के लिए कई स्कूल ऐसे भी हैं जहाँ दो भाषाओं में पढ़ाई होती है, क्योंकि यहां के स्थानीय लोग स्पेनिश नहीं बोलते हैं. आक्सका में स्थानीय लोग 16 भाषाओं का उपयोग करते हैं.
मैक्सिको के आक्सका का एक स्कूल
इमेज कैप्शन, देश के कुछ स्कूलों में बिजली का कनेक्शन जरूर है लेकिन ज़्यादातर समय में वहाँ अंधेरा होता है क्योंकि बिजली आती ही नहीं है.
मैक्सिको के एक स्कूल के बाहर का दृश्य
इमेज कैप्शन, मैक्सिको में 15 साल से कम उम्र की कुल आबादी में करीब आधे लोग प्राथमिक शिक्षा तक पूरी नहीं कर पाते. लेकिन देश के राष्ट्रपति इनरिक पेना नायटो को उम्मीद की है कि सुधार से तस्वीर बदलेगी. (सभी तस्वीरें: फ़ोटोग्राफ़र पाउला नुनेज़ सोलोरियो की हैं)