दुनिया के सबसे लंबे कुत्ते की मौत

- Author, एमा ब्रैंट
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़बीट संवाददाता
दुनिया के सबसे लंबे कुत्ते जाइंट जॉर्ज की उसके टकसॉन, एरिज़ोना स्थित आवास पर मौत हो गई है.
जाइंट जॉर्ज का कुल वज़न करीब 111 किलोग्राम था और पिछले पैरों पर खड़े होने पर उसकी लंबाई सात फीट तीन इंच होती थी.
जॉर्ज के मालिक डेविड नासेर ने उसकी मौत पर कहा, "बेहद दुख के साथ हमें सूचित करना पड़ रहा है कि जाइंट जॉर्ज की मौत हो गई है."
ग्रेट डेन नस्ल के जॉर्ज की मृत्यु की घोषणा उसके आधिकारिक फेसबुक पेज पर की गई.
18 अक्तूबर को आए इस <link type="page"><caption> फेसबुक संदेश</caption><url href="https://www.facebook.com/GiantGeorge" platform="highweb"/></link> में कहा गया कि "जॉर्ज गुजर गया. अपने अंत समय में वह अपने चाहने वालों से घिरा हुआ था. उसका निधन उसके आठवें जन्मदिन के मात्र एक महीने पहले हो गया."
बचपन में जाइंट जॉर्ज अपनी माँ के 13 बच्चों में सबसे कमजोर पिल्ला था लेकिन जब वह बड़ा हुआ तो उसके पंजों से उसके कंधे की लंबाई 43 इंच थी.
वर्ल्ड रिकॉर्ड
साल 2010 में गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने उसे दुनिया का सबसे लंबा जीवित कुत्ता माना. साथ ही उसे सर्वकालिक सबसे लंबा कुत्ता भी माना गया.
उसने यह ख़िताब कैलिफ़ोर्निया निवासी अपने निकट प्रतिद्वंद्वी टाइटन को हरा कर जीता था. उसकी लंबाई टाइटन से तीन-चौथाई इंच ज़्यादा थी. टाइटन भी ग्रेट डेन नस्ल का ही कुत्ता है.
इस ख़िताब को जीतने के परिणामस्वरूप उसे ओप्रा विंफ्रे शो और एबीसी टीवी के गुड मार्निंग अमरीका शो में शामिल होने का मौका मिला.
जाइंट जॉर्ज की अपनी वेबसाइट, फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल था.
वर्ष 2010 में अमरीका के शिकागो शहर में मीडिया से रूबरू होने के लिए जब उसने हवाई जहाज की यात्रा की तो केवल उसके लिए तीन सीटें बुक कराई गईं थीं.
वो प्रति माह करीब 50 किलोग्राम आहार ग्रहण करता था.
जॉर्ज का शरीर इतना बड़ा था कि उसके लिए उसके घर में एक विशेष आकार का किंग साइज़ बेड बनवाया गया था. पिछले हफ्ते इसी बिस्तर पर उसने आख़िरी साँसें लीं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












