रोमानियाः इन कुत्तों को बख्श दो !

रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में आवारा कुत्ते एक बड़ी समस्या बन गए हैं. इसलिए रोमानिया सरकार ने इन कुत्तों का मारने का आदेश दिया है. लेकिन इन कुत्तों के चाहने वाले इस फैसले का विरोध कर रहे हैं. तस्वीरों में देखिए कुत्ता प्रेमियों का विरोध प्रदर्शन.

रोमानिया में आवारा कुत्तों के खिलाफ कानून बना
इमेज कैप्शन, रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में बुधवार को कई पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. ये लोग अदालत के उस फैसले का विरोध कर रहे हैं जिसमें शहर के आवारा कुत्तों को मारने के नए कानून को हरी झंडी दे दी गई है.
रोमानिया में आवारा कुत्तों के खिलाफ कानून बना
इमेज कैप्शन, बुखारेस्ट की नगरपालिका के अनुसार शहर में 65 हज़ार आवारा कुत्ते हैं. कई पशुप्रेमी इन्हें खाना देते हैं और कई बार उनकी देखभाल भी करते हैं.
रोमानिया में आवारा कुत्तों के खिलाफ कानून बना
इमेज कैप्शन, रोमानिया में आवारा कुत्ते लंबे समय से एक समस्या रहे हैं लेकिन इस महीने जब कुछ कुत्तों ने एक चार साल के लड़के को घेर कर मार दिया तो सरकार इस मुद्दे पर कदम उठाने को मजबूर हुई.
रोमानिया में आवारा कुत्तों के खिलाफ कानून बना
इमेज कैप्शन, चार वर्षीय के लड़के की कुत्तों के काटने के बाद हुई मौत के बाद देश भर में विरोध प्रदर्शन हुए और सरकार पर इस समस्या से निपटने का दबाव बढ़ा.
रोमानिया में आवारा कुत्तों के खिलाफ कानून बना
इमेज कैप्शन, कथिततौर पर ये कुत्ते रोज़ दर्जनों लोगों को काटते हैं और इसी वजह से बहुत से विदेशी सैलानी बुखारेस्ट आने से हिचकिचाते हैं.
रोमानिया में आवारा कुत्तों के खिलाफ कानून बना
इमेज कैप्शन, रोमानिया की सरकार द्वारा बनाए गए नए कानून के अनुसार जिन आवारा कुत्तों को अगर कोई नहीं अपनाता है तो उन्हें दो हफ्ते के भीतर मार दिया जाएगा. दूसरी तरफ 23 सितंबर को सभी पार्टियों के लगभग 30 सांसदों ने अदालत में इस कानून को चुनौती दी है.
रोमानिया में आवारा कुत्तों के खिलाफ कानून बना
इमेज कैप्शन, नया कानून पास होने के बाद नगरपालिका कर्मचारियों ने आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान शुरू कर दिया है. पहले भी इस समस्या से निपटने की कई कोशिशें बुखारेस्ट में हो चुकी हैं जिनमें कुत्तों की नसबंदी जैसे उपाय भी आजमाए गए हैं. लेकिन अभी तक इस समस्या से छुटकारा नहीं मिल पाया.
रोमानिया में आवारा कुत्तों के खिलाफ कानून बना
इमेज कैप्शन, बुखारेस्ट से पकड़े गए कई कुत्तों को राजधानी से 35 किलोमीटर दूर उज़ुनु नाम की जगह में रखा गया है. यहां इन जीवों को इंतजार है ऐसे लोगों का जो उन्हें पालने के लिए अपना सकें. ‘डॉगटाउन’ नाम के इस सेंटर में बुखारेस्ट से लगभग चार सौ कुत्तों को लाया गया है.
रोमानिया में आवारा कुत्तों के खिलाफ कानून बना
इमेज कैप्शन, संक्रामक बीमारियों से जुड़े राष्ट्रीय संस्थान के अनुसार 2012 में बुखारेस्ट में आवारा कुत्तों ने 16 हजार लोगों को काटा था. ये संख्या 2011 के मुकाबले 3,231 ज्यादा है.