अदा मुझमें भी नहीं है कुछ कम....

उत्तरी अमरीका के पनामा सिटी में कुत्तों के एक दिलचस्प शो का आयोजन हुआ जिसमें कुत्तों ने हैरतअंगेज़ प्रदर्शन किया. जांबाज़ कुत्तों के अनोखे क़रतब ने शो का रंग जमा दिया.

डॉग शो
इमेज कैप्शन, उत्तरी अमरीका के पनामा सिटी में आयोजित 'डॉग्सः इनक्रेडिबल डॉग शो' में एक पुल से छलांग लगाता हुआ मैट्रिक्स
डॉग शो
इमेज कैप्शन, कुत्ते नृत्य करने के हुनर में भी माहिर हैं इसका अंदाज़ा इस तस्वीर को देखकर हो जाता है.
डॉग शो
इमेज कैप्शन, इस विशेष शो में ही अपनी अदाएं दिखाता हुआ एक कुत्ता. इस शो का मकसद उपेक्षित कुत्तों के प्रति जागरुकता बढ़ाना है.
डॉग शो
इमेज कैप्शन, इस शो में ही रेस लगाते हुए कुत्ते. इस शो के दौरान लोगों को यह भी बताया गया कि पालतू कुत्तों का ख़्याल कैसे रखना चाहिए.
डॉग शो
इमेज कैप्शन, इनक्रेडिबल डॉग शो में लोगों को कुत्ते अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से भी एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया.
डॉग शो
इमेज कैप्शन, फ्रांस के कुत्ते इस शो में प्रदर्शन करते हुए. इस शो के आयोजकों का कहना है कि यह शो कोस्टा रिका, होंडुरास, मेक्सिको और इस क्षेत्र के अन्य देशों में भी आयोजित कराया जाएगा
डॉग शो
इमेज कैप्शन, 'डॉग्सः इनक्रेडिबल डॉग शो' से पहले स्टेज़ के पीछे कैरी अपने प्रदर्शन के लिए ख़ुद को तैयार करते हुए
डॉग शो
इमेज कैप्शन, इनक्रेडिबल डॉग शो में कुत्तों ने अपने करतब दिखाकर दर्शकों का मन मोह लिया. इन कुत्तों को प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण भी दिया था