अमरीका में कामबंदीः कौन होंगे प्रभावित?

अमरीकी संसद बजट पारित करने के लिए सहमति बनाने में नाकाम रही जिससे संघीय सरकार में कामबंदी शुरू हो गई है. सात लाख से अधिक कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजा जा रहा है और राष्ट्रीय उद्यानों, संग्रहालयों, संघीय इमारतों और सरकारी सेवाओं को बंद किया जा रहा है.

इस प्रक्रिया से देश के अहम विभागों में कामकाज कैसे प्रभावित होगा?

रक्षा विभाग

देश के 14 लाख सैनिक ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. रक्षा विभाग के 800,000 असैन्य कर्मियों में से लगभग आधे को अपना काम बंद करना होगा लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी गतिविधियां अपवाद के तौर पर इससे अछूती रहेंगी.

जहां कर्मचारियों को काम करने की ज़रूरत होगी वहां उन्हें बिना वेतन के काम करना पड़ सकता है.

रक्षा विभाग के ऑडिटर रॉबर्ट हेल ने कहा, "सेना और दूसरे असैन्य कर्मचारियों को यह अवधि बीत जाने के बाद भुगतान किया जाएगा."

ऊर्जा विभाग

यातायात विभाग
इमेज कैप्शन, वायु यातायात नियंत्रण विभाग भी अपना काम करता रहेगा.

ऊर्जा विभाग के अधिकांश केन्द्र बंद रहेंगे और कुल 13814 कर्मचारियों में से 1113 की ही ज़रूरत होगी.

देश के परमाणु हथियारों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी संभाल रहे और बांधों तथा बिजली की लाइनों का संचालन कर रहे कर्मचारियों को ही काम पर रखा जाएगा.

अमरीका के परमाणु हथियारों और नौसैनिक रिएक्टर प्रोग्रामों का संचालन करने वाले राष्ट्रीय नाभिकीय सुरक्षा विभाग के 343 कर्मचारी ही ड्यूटी पर रहेंगे.

साउथवेस्टर्न पावर एडमिनिस्ट्रेशन और वेस्टर्न एरिया पावर एडमिनिस्ट्रेशन में 400 से अधिक कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. ये विभाग देश के दक्षिणी और पश्चिमी हिस्सों में जलविद्युत और विद्युत आपूर्ति का काम करते हैं.

इसी तरह कुछ दूसरे क्षेत्रों में भी कुछ कर्मचारी जानमाल की देखभाल के लिए काम पर रहेंगे.

यातायात विभाग

वायु यातायात नियंत्रण से लेकर हवाई अड्डा संचालन और ख़तरनाक पदार्थों की जांच का काम बदस्तूर जारी रहेगा. इस विभाग के 55468 में से 36987 कर्मचारी अपना काम करते रहेंगे.

विभाग के मुताबिक़ अंतरिक्ष में व्यवसायिक उपग्रहों के प्रक्षेपण का काम देख रहे कर्मचारी अपना काम जारी रखेंगे. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए अक्तूबर के पहले सप्ताह में एक उड़ान प्रस्तावित है.

सुरक्षा के लिए केन्द्रों के मुआयने, नियमित सुरक्षा जांच और कर्मचारियों के ड्रग टेस्ट की प्रक्रिया बंद रहेगी.

स्मिथसोनियन इंस्टीट्यूशन

प्राणी उद्यान
इमेज कैप्शन, चिड़ियाघरों में जानवरों के खिलाने का काम जारी रहेगा.

राष्ट्रीय चिड़ियाघर और नेशनल हिस्ट्री म्यूज़ियम, पोट्रेट गैलरी और एयर एंड स्पेस म्यूज़ियम सहित 19 संग्रहालय और गैलरीज़ बंद रहेंगी.

कुल 4202 कर्मचारियों में से केवल 688 जानमाल की सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे. इनमें सुरक्षाकर्मी, मेंटनेंस स्टाफ़ और जानवरों के खाना देने वाले कर्मचारी शामिल हैं.

स्मिथसोनियन इंस्टीट्यूशन ने कहा, "कामबंदी के दौरान इंस्टीट्यूशन क़ानूनी रूप से संघीय कर्मचारियों की सेवाएं नहीं ले सकेगा."

नेशनल पार्क्स

योसमाइट से लेकर एल्काट्राज़ और स्टेच्यू ऑफ़ लिबर्टी तक सब बंद रहेंगे. कुल 24645 में से केवल 3266 अति ज़रूरी कर्मचारी ही अपनी सेवाएं देंगे. इनमें अग्निशमन, पुलिस और आपात सेवा से जुड़े कर्मचारी शामिल हैं.

दिन के समय इन पार्कों में जाने वाले लोगों को तुरंत वहां से जाने से कहा जाएगा और रात की सुविधाओं का इस्तेमाल करने वाले लोगों को वैकल्पिक व्यवस्था करने और जगह ख़ाली करने को कहा जाएगा.

जहां संभव होगा, वहां पार्क की सड़कों को बंद कर दिया जाएगा और वहां से गुज़रने की इजाज़त नहीं दी जाएगी.

आंतरिक सुरक्षा विभाग

आंतरिक सुरक्षा विभाग के कुल 240000 कर्मचारियों में से 86 प्रतिशत के इस कामबंदी से अछूता रहने की संभावना है. इनमें देश की सीमाओं और बंदरगाहों पर तैनात वर्दीधारी कर्मचारी शामिल हैं.

तटरक्षक बल, यातायात सुरक्षा विभाग, ख़ुफ़िया सेवा और क़ानून का पालन करने वाली दूसरी एजेंसियां भी इस कामबंदी से अप्रभावित रहेंगी.

आंतरिक विभाग
इमेज कैप्शन, तटरक्षक बल का अभियान भी बदस्तूर जारी रहेगा.

इसी तरह अमरीकी नागरिकता देने वाला और आव्रजन विभाग भी बदस्तूर ग्रीन कार्ड देने का अपना काम जारी रखेंगे.

न्याय विभाग

न्याय विभाग के 114486 कर्मचारियों में से 96744 कर्मचारी अपने काम पर रहेंगे. संघीय जांच ब्यूरो (एफ़बीआई) के एजेंट और सहयोगी कर्मचारी भी इस कामबंदी से अछूते रहेंगे क्योंकि वे देश की सुरक्षा और जानमाल के संरक्षण के काम में जुटे हैं.

ड्रग इनफ़ोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन और शराब, तम्बाकू, हथियार और विस्फोटकों से संबंधित मामलों की जांच में लगे एजेंट और एटॉर्नी भी इससे अप्रभावित रहेंगे.

डाकतार विभाग

स्ववित्त पोषित अमरीकी डाकतार विभाग भी इस कामबंदी से अछूता रहेगा और बदस्तूर अपना काम करता रहेगा. विभाग को अपने दैनिक कामकाज के लिए कर के रूप में डॉलर नहीं मिलते हैं और उसकी कमाई टिकटों और पोस्टल फ़ीस से होती है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>