वॉशिंगटन नेवी यार्ड गोलीबारी के हताहत

गत सोमवार को वॉशिंगटन नेवी यार्ड में गोलीबारी के दौरान मारे गए लोगों की पहचान को पुलिस ने सार्वजनिक कर दिया है. मृतकों में एक भारतीय विश्नु 'किसन' पंडित का नाम भी है.

विश्नु 'किसन' पंडित (61 वर्ष)

मुंबई में जन्मे विश्नु अमरीका में बसने से पहले कोलकाता के एक मैरीन इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई की थी और उसके बाद मिशिगन विश्वविद्यालय से नेवल आर्किटेक्चर में स्नातक की डिग्री ली. वह मैरीन इंजीनियर और नेवल आर्किटेक्ट थे और नेवी के सी-सिस्टम कमांड में कार्यरत थे.

अख़बार 'वॉशिंगटन पोस्ट' के साथ साझा की गई श्रद्धांजलि में उनके परिवार ने कहा है कि किसन को अमरीकी नेवी में शामिल होने पर गर्व था और उन्होंने करीब 25 वर्ष तक नागरिक कर्मचारी के रूप में विभिन्न जिम्मेदारियां निभाईं थीं. किसन अपने पीछे पत्नी अंजली, दो बेटे और एक पोती को छोड़ गए हैं.

मार्टिन बॉडरोग (54)

वर्जीनिया के रहने वाले मार्टिन बॉडरोग एक संडे स्कूल टीचर थे. सेना में दो दशक की अपनी सेवा के दौरान वो कई जिम्मेदारियों को निभा चुके थे और सैन्य ठेकेदार के रूप में पानी के जहाजों की खरीद में मदद देने का काम कर रहे थे. वो अपने पीछे 25 वर्षीय पत्नी मेलेनी और तीन बेटियों को छोड़ गए हैं.

माइकल अर्नाल्ड (59)

वर्जीनिया के माइकल अर्नाल्ड नेवी में कमांडर या लेफ्टिनेंट कमांडर पद से सेवानिवृत्त हुए थे. वह पर्ल हार्बर पर भी नियुक्त रह चुके थे. वह नेवी यार्ड में जहाज के डिजाइन विभाग से जुड़े हुए थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं.

मैरी नाइट (51)

उत्तरी कैरोलिना में जन्मीं मैरी ने कम्प्यूटर संसाधन एवं सूचना प्रबंधन में परास्नातक की डिग्री ली थी. नेवल सी-सिस्टम कमांड में मैरी नाइट सूचना प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ के रूप में काम कर रहीं थीं. उन्होंने उत्तरी वर्जीनिया कम्युनिटी कॉलेज में अध्यापन का कार्य भी किया था.

सिल्विया फ्रेजियर (53)

सिल्विया नेवल सी सिस्टम कमांड में नेटवर्क सिक्युरिटी एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में कम कर रही थीं. अपने सात भाई बहनों में वह छठे नंबर पर थीं.

कैथलीन गार्डी (63)

कैथलीन ने नेवी यार्ड में वित्तीय विश्लेषक के रूप में काम किया था. उनके पति भी उनके साथ काम करते थे और पिछले ही साल सेवानिवृत्त हुए थे. टांपा में साउथ फ्लोरिडा विश्वविद्यालय से उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की थी.

फ्रैंक कोहलर (50)

फ्रैंक एक मीटिंग के सिलसिले में मैरीलैंड से वॉशिंगटन आए हुए थे और उसी दौरान यह दुर्घटना घटी. वह रक्षा ठेका कम्पनी लॉकहीड मार्टिन में साइट मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. वह अपने पीछे पत्नी और दो बेटियां छोड़ गए हैं.

केनेथ प्रॉक्टर (46)

नेवी यार्ड के नागरिक सेवा विभाग में केनेथ फोरमैन के पद पर थे. जिस इमारत में गोलीबारी की घटना हुई उन्होंने वहां कभी काम नहीं किया था और वहां नाश्ता करने गए हुए थे. उनका तलाक हो चुका था. उनके दो बेटे हैं.

आर्थर डेनियल्स (51)

आर्थर संघीय सरकार की इमारतों में फर्नीचर लगाने का काम करते थे. सोमवार को हुई गोलीबारी के दौरान वह नेवी यार्ड के अंदर काम कर रहे थे. आवाज सुनकर जैसे ही वह लिफ्ट की ओर भागे हमलावर ने उन्हें पीछे से गोली मार दी. डेनियल्स के पीछे पांच बच्चे और नौ पोते-पोतियां हैं.

जॉन रोजर जॉन्सन (73)

जॉन रोजर नेवी में एक नागरिक कर्मचारी के रूप में कार्य कर रहे थे. पड़ोसियों के मुताबिक वो एक शांत एवं संजीदा व्यक्ति थे.

रिचर्ड मिशेल रिजेल (52)

रिजेल की मृत्यु पर मैरीलैंड के विंसमिस्टर के निवासियों ने श्राद्धांजलि दी.
इमेज कैप्शन, रिजेल की मृत्यु पर मैरीलैंड के विंसमिस्टर के निवासियों ने श्राद्धांजलि दी.

रिचर्ड मैरीलैंड के पूर्व पुलिस अधिकारी थे और 1983 से 2000 के बीच अपनी सेवाएं दी थीं. उनके पीछे तीन बेटियां हैं.

गेराल्ड रीड (58)

गेराल्ड इन्फार्मेशन एस्योरेंस विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत थे. उन्होंने अपने करियर का बहुत बड़ा हिस्सा सेना में ही गुजारा था और दक्षिण कोरिया में सिस्टम एनॉलिस्ट के रूप में भी सेवाएं दी थीं. इराक और अफ़गानिस्तान युद्ध के दौरान वह सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)</bold>