अमरीकी नेवी यार्ड में गोलीबारी

अमरीका के वॉशिंगटन नेवी यार्ड के सी सिस्टम कमांड हेडक्वार्टर में अंधाधुंध गोलीबारी से 12 लोगों की मौत हो गई. तस्वीरों में देखिए वहां के हालात.

वॉशिंगटन नेवी यार्ड के सी सिस्टम कमांड हेडक्वार्टर में फ़ायरिंग
इमेज कैप्शन, सोमवार सुबह वॉशिंगटन नेवी यार्ड में गोलीबारी की ख़बर के बाद आपात स्थिति से निपटने के लिए आपात वाहन मौके पर पहुंच गए.
वॉशिंगटन नेवी यार्ड के सी सिस्टम कमांड हेडक्वार्टर में फ़ायरिंग
इमेज कैप्शन, गोलीबारी के दौरान घायलों की संख्या की पुष्टि करना काफी कठिन था. यहां करीब तीन हज़ार लोग काम करते हैं.
वॉशिंगटन नेवी यार्ड के सी सिस्टम कमांड हेडक्वार्टर में फ़ायरिंग
इमेज कैप्शन, नौसेना ने कहा कि यार्ड के कर्मचारियों को गोलीबारी से बचने के लिए सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने के आदेश जारी किए गए थे.
वॉशिंगटन नेवी यार्ड के सी सिस्टम कमांड हेडक्वार्टर में फ़ायरिंग
इमेज कैप्शन, हालात संभालने के लिए सुरक्षाकर्मियों को नेवी यार्ड की छत पर तैनात किया गया था.
वॉशिंगटन नेवी यार्ड के सी सिस्टम कमांड हेडक्वार्टर में फ़ायरिंग
इमेज कैप्शन, नेवी यार्ड में हुई गोलीबारी में घायल लोगों की मदद करता एक हेलीकॉप्टर.
वॉशिंगटन नेवी यार्ड के सी सिस्टम कमांड हेडक्वार्टर में फ़ायरिंग
इमेज कैप्शन, अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को घटना की जानकारी दी गई. उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों को तालमेल के साथ काम करने के निर्देश दिए.
वॉशिंगटन नेवी यार्ड के सी सिस्टम कमांड हेडक्वार्टर में फ़ायरिंग
इमेज कैप्शन, नेवी यार्ड में काम करने वाले कर्मचारियों के परिवार अपनों की राह देखते हुए.
वॉशिंगटन नेवी यार्ड के सी सिस्टम कमांड हेडक्वार्टर में फ़ायरिंग
इमेज कैप्शन, बाद में नेवी यार्ड से कर्मचारियों को सुरक्षाकर्मियों ने बाहर निकाला.
वॉशिंगटन नेवी यार्ड के सी सिस्टम कमांड हेडक्वार्टर में फ़ायरिंग
इमेज कैप्शन, नेवी यार्ड के कर्मचारी अपने परिवार के लोगों और रिश्तेदारों से मिल कर भावुक हो गए.
वॉशिंगटन नेवी यार्ड के सी सिस्टम कमांड हेडक्वार्टर में फ़ायरिंग
इमेज कैप्शन, अंधाधुंध गोलियां बरसाकर लोगों की जान लेने वाले शख़्स की पहचान नौसेना के पूर्व कर्मचारी एरॉन एलेक्सिस के रूप में हुई है. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एलेक्सिस की मौत हो गई.
वॉशिंगटन नेवी यार्ड के सी सिस्टम कमांड हेडक्वार्टर में फ़ायरिंग
इमेज कैप्शन, राष्ट्रपति बराक ओबामा ने व्हाइट हाउस और कैपिटॉल हिल पर राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाने के आदेश दिए.
वॉशिंगटन नेवी यार्ड के सी सिस्टम कमांड हेडक्वार्टर में फ़ायरिंग
इमेज कैप्शन, वॉशिंगटन नेवी यार्ड अमरीका की नौसेना का तट पर मौजूद सबसे पुराना अड्डा है. इसे 19वीं शताब्दी में खोला गया था.