अमरीका और संसद की विश्वसनीयता दांव पर: ओबामा

बराक ओबामा
इमेज कैप्शन, ओबामा प्रशासन सीरिया पर सैन्य कार्रवाई के लिए समर्थन जुटा रहा है

अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अमरीका, अमरीकी संसद और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की विश्वसनीयता सीरिया के कथित रासायनिक हमले हमले के बाद लिए गए फैसले पर निर्भर करेगी.

ओबामा स्वीडन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. ओबामा प्रशासन आजकल पर सैन्य कार्रवाई के लिए अमरीका में समर्थन जुटा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि घृणित रासायनिक हथियारों के हमलों के खिलाफ दुनिया को अपनी नियंत्रण रेखा खुद बनानी चाहिए.

सीरिया पर प्रस्तावितसैन्य कार्रवाई पर अमरीकी कांग्रेस में अगले हफ़्ते मतदान होगा.

सीमित कार्रवाई

अमरीकी सीनेट की विदेश मामलों की समिति के सदस्यों ने मंगलवार शाम सदन में जाने से पहले एक प्रस्ताव का मसौदा बनाने पर सहमति जताई थी.

प्रस्ताव के मसौदे के मुताबिक अमरीकी सैन्य बलों की सीरिया के खिलाफ कार्रवाई सीमित होगी और इसमें कोई ज़मीनी कार्रवाई नहीं की जाएगी.

स्टॉकहोम में ओबामा से पूछा गया था कि सैन्य कार्रवाई के लिए कांग्रेस की इजाजत लेने के फैसले, जिसके लिए वे संवैधानिक रूप से बाध्य नहीं हैं, इसने क्या उनकी विश्वसनियता को दांव पर लगाया है.

इस सवाल के जवाब में ओबामा ने कहा,''मेरी विश्वसनियता दांव पर नहीं है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय की विश्वसनीयता दांव पर है.''

उन्होंने कहा, '' अमरीका और कांग्रेस की विश्वसनीयता दांव पर है, क्योंकि अब तक हम यह आभास ही देते रहे हैं कि अंतरराष्ट्रीय मानक महत्वपूर्ण हैं.''

उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि कांग्रेस इसे समर्थन देगी, क्योंकि अमरीका यह मानता है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय कुछ मानकों और मापदंडों को बनाए रखने में फेल हो गया है. इससे दुनिया कम सुरक्षित रह गई है.

ख़तरे का निशान

ओबामा ने पहले कहा था कि रासायनिक हथियारों का उपयोग ख़तरे के निशान को पार कर जाएगा.

लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि यह रेखा वो खुद नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय एक समझौते पर दस्तखत कर खींच रहा है, इसमें कहा गया है कि रासायनिक हथियारों का प्रयोग घृणित है और कांग्रेस इस समझौते को स्वीकार करती है.

अमरीका दमिश्क के बाहरी इलाके में 21 अगस्त को हुए रासायनिक हमले के मृतकों की संख्या 1429 बता रहा है. जबकि कुछ अन्य देश और संगठनों मृतकों की संख्या कम बता रहे हैं.

<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold></italic>