सीरिया को ब्रिटेन और अमरीका की चेतावनी

ब्रिटेन और अमरीका ने कहा है कि अगर इस बात की पुष्टि होती है कि सीरिया में पिछले हफ़्ते आम लोगों के ख़िलाफ़ रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया तो उसे इसके गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे.
यह बयान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री आवास डाउनिंग स्ट्रीट की ओर से जारी किया गया है.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री <link type="page"><caption> डेविड कैमरन</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2012/06/120614_cameron_laveson_ak.shtml" platform="highweb"/></link> और अमरीका के राष्ट्रपति <itemMeta>hindi/international/2013/06/130625_obama_climatechange_pp</itemMeta> ने शनिवार को फोन पर क़रीब 40 मिनट तक बात की.
दोनों ने सीरियाई सरकार द्वारा जनता के ख़िलाफ़ रासायनिक हथियारों से हमले करने के मिल रहे संकेतों पर गहरी चिंता जताई.
एक ओर विद्रोही और विपक्षी कार्यकर्ता <itemMeta>hindi/international/2013/08/130822_syria_chemical_attack_dil</itemMeta> के राष्ट्रपति <link type="page"><caption> बशर अल असद</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/rolling_news/2012/06/120628_asad_intervention_rn.shtml" platform="highweb"/></link> की सेना को हाल में दमिश्क में हुए रासायनिक हमले के लिए ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं जबकि सरकारी टीवी चैनल ने इसके लिए विद्रोहियों पर आरोप लगाया है.
सीरिया में पिछले दो सालों से जारी विद्रोह में एक लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
'यूएन की टीम करें जांच'
डाउनिंग स्ट्रीट ने अपने बयान में कहा है, "संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद् ने कहा है कि दमिश्क में यूएन की रासायनिक हथियार निरीक्षक टीम को जांच करने की इजाज़त मिलनी चाहिए."
कैमरन और ओबामा ने इस बात को दोहराया है कि रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करने पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय कड़ा रुख अख़्तियार कर सकता है. दोनों ने इससे जुड़े विकल्पों पर विचार करने के लिए अपने अधिकारियों को ज़िम्मेदारी भी दे दी है.
इस बयान में कहा गया कि दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने इस बात पर सहमति जताई कि दुनिया में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक राय बनी हुई है ताकि हिंसा पर रोक लगाई जा सके.
इसमें यह भी कहा गया कि दोनों नेता इस मसले पर एक-दूसरे के संपर्क में लगातार बने रहेंगे.
व्हाइट हाउस भी सक्रिय

डाउनिंग स्ट्रीट के मुताबकि कैमरन ने कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफ़न हार्पर से भी बात की है जिन्होंने इस बात पर सहमति जताई कि ऐसे मामले में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को उचित कार्रवाई ज़रूर करनी चाहिए.
बीबीसी के राजनीतिक संवाददाता इयान वॉटसन ने कहा कि गंभीर कार्रवाई के तहत सीरिया में सेना की तैनाती जैसा क़दम शामिल नहीं होना चहिए. उनका कहना है कि दूसरे विकल्पों मसलन हवाई हमले की संभावना ख़ारिज भी नहीं की गई है.
बीबीसी संवाददाता का कहना है कि ब्रिटेन के कुछ कंजर्वेटिव सांसदों ने स्पष्ट किया कि वे नहीं चाहते कि कैमरन सांसदों से सलाह लिए बिना सीरिया में सैन्य हस्तक्षेप के लिए तैयार हो जाएं.
ओबामा के सुरक्षा सलाहकार ने उन्हें सीरिया सरकार के कथित रासायनिक हथियारों के संभावित इस्तेमाल से जुड़ा विस्तृत ब्यौरा दिया है.
हालांकि अब भी इससे जुड़े सबूत जुटाने की कवायद जारी है. व्हाइट हाउस ने यह बयान जारी किया है.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी कहा कि सीरियाई सरकार ने अपनी जनता के खिलाफ़ रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया है इसके कई संकेत मिल रहे हैं.
<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के क्लिक करें एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां<link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> टि्वटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold></italic>












